69 नलकूप होंगे दुरुस्त
पटना : पटना के विभिन्न प्रखंडों को सिंचाई संकट नहीं झेलना पड़ेगा. लघु जल संसाधन विभाग ने पटना के 69 राजकीय नलकूपों के जीर्णोद्धार पर इस वर्ष 6. 89 करोड़ रुपये खर्च करेगा. पटना के राजनीय नलकूपों के जर्णोद्धार का काम पिछले वर्ष से ही चल रहा था, किंतु इस वर्ष अतिरिक्त राशि न मिलने […]
पटना : पटना के विभिन्न प्रखंडों को सिंचाई संकट नहीं झेलना पड़ेगा. लघु जल संसाधन विभाग ने पटना के 69 राजकीय नलकूपों के जीर्णोद्धार पर इस वर्ष 6. 89 करोड़ रुपये खर्च करेगा.
पटना के राजनीय नलकूपों के जर्णोद्धार का काम पिछले वर्ष से ही चल रहा था, किंतु इस वर्ष अतिरिक्त राशि न मिलने के कारण यह काम ठप पड़ा था. लघु जल संसाधन विभाग ने अब जा कर निधि की स्वीकृति दी है. राशि की स्वीकृति मिलने के बाद पटना के नये व पुराने राजकीय नलकूपों के जीर्णोद्धार व निर्माण का रास्ता साफ हो गया है.
पटना प्रमंडल के 10 पुराने राजकीय नलकूपों का भी विभाग जीर्णोद्धार करायेगा. 69 नलकूपों का जीर्णोद्धार नाबार्ड ऋण से कराया जायेगा. राजकीय नलकूप का जीर्णोद्धार न होने के कारण पटना जिला के ढ़ाई हजार हेक्टेयर में सिंचाई का संकट बना हुआ है. किसान प्राइवेट पंपों से या जलाशयों से सिंचाई कराने को विवश हैं.