सड़क पर मलबा फेंका, तो जुर्माना
पटना : नगर आयुक्त जय सिंह ने दो दिन पहले सभी वार्ड सफाई निरीक्षक के साथ बैठक की, जिसमें शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. बैठक में सभी सफाई निरीक्षकाें को निर्देश दिया कि बिल्डिंग के मलबा को सड़क या कूड़ा प्वाइंट पर फेंक दिया जाता है, जिसे अतिरिक्त संसाधन के जरिये हटवाना पड़ता […]
पटना : नगर आयुक्त जय सिंह ने दो दिन पहले सभी वार्ड सफाई निरीक्षक के साथ बैठक की, जिसमें शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. बैठक में सभी सफाई निरीक्षकाें को निर्देश दिया कि बिल्डिंग के मलबा को सड़क या कूड़ा प्वाइंट पर फेंक दिया जाता है, जिसे अतिरिक्त संसाधन के जरिये हटवाना पड़ता है. सफाई निरीक्षकों से कहा गया कि बिल्डिंग का मलबा फेंकने वाले को चिह्नित करें और कम से कम पांच हजार रुपये का जुर्माना लगायें. अगर कोई जुर्माना की राशि देने में आना-कनी करता है, तो जुर्माना की राशि होल्डिंग टैक्स में जोड़ने की अनुशंसा अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को दें.
कूड़ा प्वाइंट की की जाये नंबरिंग
अंचल कार्यालय द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के कूड़ा प्वाइंटों की सूची निगम मुख्यालय को उपलब्ध करा दी गयी है. इन कूड़ा प्वाइंटों को नंबरिंग किया जायेगा. नगर आयुक्त ने सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिया कि प्रत्येक कूड़ा प्वाइंट से कचरा उठाव की डेट-लाइन निर्धारित कर उप नगर आयुक्त (सफाई) को उपलब्ध कराये. इसके साथ ही कूड़ा प्वाइंट पर डिस्प्ले बोर्ड लाये, जिस पर समय अंकित हो और कूड़ उठाव होने के बाद कृपया कचरा नहीं फेंके की सूचना लिखा हो. इतना ही नहीं, नगर आयुक्त ने सभी सफाई निरीक्षकों से कहा कि कूड़ा प्वाइंट से ससमय और नियमित कूड़ा उठाव की जांच के लिए प्रतिदिन आस-पास के तीन-चार दुकानदार या गृहस्वामियों से मोबाइल नंबर लिया जाये और इस नंबर पर रेंडमली फोन से पूछा जायेगा कि ससमय कूड़ा उठाव हुआ या नहीं.
बैठक में उपस्थित सभी सफाई निरीक्षकों से नगर आयुक्त ने कहा कि सफाई कार्य में लगे ट्रैक्टर, टीपर, हाइवा और अन्य उपकरणों का नियमित रूप से प्रतिदिन आठ घंटा कार्य करना सुनिश्चित कराये. अगर सभी उपकरण आठ घंटे कार्य करेंगे, तो सभी कूड़ा प्वाइंट से कचरे का उठाव नहीं होगा. नगर आयुक्त ने कहा कि सुबह छह बजे से दो बजे तक कूड़ा उठाव का कार्य सुनिश्चित कराये. औचक निरीक्षण के क्रम में किसी स्तर पर कोताही मिली, तो संबंधित सफाई निरीक्षक पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.