पटना : महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आरएसएस व बीजेपी पर निशाना साधा है. लालू प्रसाद ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेकर ट्वीट किया है और महात्मा गांधी की हत्या के संबंध में चार सवाल पूछा है. इन सवालों के माध्यम से राजद सुप्रीमो ने पूछा है कि बापू के हत्यारे नाथू राम गोडसे को कौन पूजता है.
लालू प्रसाद यादव ने अपने पहले ट्वीट में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि आज देश को उनके शांति, सिहष्णुता व अहिंसा के आदशरें के प्रति पुन: समिर्पत होने की जरूरत है.
परम पूज्य गाँधी जी को शत-शत नमन एवं श्रद्धांजलि। आज देश को उनके शांति,सहिष्णुता व अहिंसा के आदर्शों के प्रति पुन: समर्पित होने की जरूरत है.
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 2, 2015
इसके साथ ही अपने अगले ट्वीट में उन्होंने आरएसएस एवं बीजेपी पर निशाना साधते हुए चार सवाल पूछे है. इस ट्वीट के तीसरे सवाल में राजद सुप्रीमो ने कहा है कि बीजेपी को आज कौन चला है. इस सवाल का जवाब भी उन्होंने खुद देते हुए कहा है मोदी. इसके बाद अंत में उन्होंने पूछा है कि तो हत्यारा कौन है.
Q- बापू के हत्यारे गोडसे को कौन पूजता है?
A- RSS
Q- आरएसएस को कौन पूजता है?
A- BJP
Q-बीजेपी को कौन चला रहा है?
A- मोदीतो हत्यारा कौन हुआ?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 2, 2015