मोदी जी, बकैती बहुत हो चुकी, भाषण से किसी का पेट नहीं भरता : लालू
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि मोदी जी बकैती बहुत हो चुकी. भाषणों से देश के युवाओं का पेट नहीं भरता है. बांका में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र के संबोधन के तुरंत बाद लालू प्रसाद ने ट्वीट कर सवाल पूछते हुए कहा है […]
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि मोदी जी बकैती बहुत हो चुकी. भाषणों से देश के युवाओं का पेट नहीं भरता है. बांका में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र के संबोधन के तुरंत बाद लालू प्रसाद ने ट्वीट कर सवाल पूछते हुए कहा है कि पीएम मोदी पहले यह बताये कि बिहार में भाजपा के कौन युवा नेता है. इसके साथ ही अपने दूसरे ट्वीट में लालू प्रसाद ने सवाल करते हुए कहा कि पीएम मोदी किसी ऐसी योजना का नाम बताये जिससे युवाओं का कल्याण हुआ हो.
राजद सुप्रीमो ने नरेंद्र मोदी पर हमला तेज करते हुए कहा कि पीएम मोदी झूठ बोल रहे है. देश में पहले ही दो करोड़ युवाओं की पीठ में रोजगार के नाम पर खंजर घोंपा जा चुका है. जिससे युवा आहत है. उन्होंने कहा कि युवाओं की बात करने वाले पीएम मोदी पहले यह बताये कि इनकी पार्टी में कौन युवा नेता है.
युवा रूठा, मोदी झूठा…पहले ही 2 करोड़ युवाओं को रोजगार के नाम पर पीठ में खंजर खोपा जा चूका है? बिहार में कौन युवा नेता है इनके पास? बताये
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 2, 2015
अपने दूसरे ट्वीट में लालू प्रसाद ने कहा कि मोदी जी भाषण बहुत हो चुका, सिर्फ भाषण से पेट नहीं भरता है. अब आप किसी ऐसी योजना का नाम बताएं जिससे युवाओं का कल्याण हुआ हो.
मोदी जी बैकती बहुत हो चुकी. चलो किसी ऐसी योजना का नाम बताओ जिससे युवाओं का कल्याण हुआ हो? जनाब, भाषणों से पेट नहीं भरता…
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 2, 2015