अब मोबाइल से भी जेइइ मेन आवेदन

अगले सत्र से मिलेगी यह सुविधा पटना : अब किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन करना और भी आसान हो जायेगा. ऑफलाइन और ऑनलाइन अावेदन के अलावा अब मोबाइल से भी आवेदन करने का विकल्प छात्रों को मिलेगा. सीबीएसइ की ओर से यह व्यवस्था 2016 सत्र से ही लागू की जा रही है . […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2015 1:37 AM

अगले सत्र से मिलेगी यह सुविधा

पटना : अब किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन करना और भी आसान हो जायेगा. ऑफलाइन और ऑनलाइन अावेदन के अलावा अब मोबाइल से भी आवेदन करने का विकल्प छात्रों को मिलेगा. सीबीएसइ की ओर से यह व्यवस्था 2016 सत्र से ही लागू की जा रही है .

2015-16 सत्र में ज्वाइंट एंट्रांस एग्जामिनेशन के मेंस और एडवांस के लिए आवेदन छात्र ऑन लाइन के अलावा मोबाइल से भी कर पायेंगे. मोबाइल से आवेदन करने के लिए सीबीएसइ की ओर से एक मोबाइल नंबर जारी किया जायेगा. इसकी सारी प्रक्रिया सीबीएसइ की वेबसाइट से छात्रों को मिलेगी.

2016 में जेइइ मेंस के आवेदन के लिए सीबीएसइ की ओर से अक्तूबर में आवेदन की तिथि निकाली जायेगी. इसमें छात्रों को मोबाइल से आवेदन करने का आप्सन दिया जायेगा. इसके अलावा एआइपीएमटी, यूजीसी नेट, सीटीइटी, राष्ट्रीय खोज प्रतिभा में भी इस बार से मोबाइल से आवेदन करने की सुविधा छात्रो को मिलेगी. मोबाइल से आवेदन करना आसान हो, इसकी जांच के लिए सीबीएसइ ने गांधी जयंती पर आायोजित महात्मा गांधी एक्सप्रेशन सीरीज में मोबाइल से भी आवेदन करने की सुविधा छात्रों को दी है. इसके लिए बोर्ड की ओर से मोबाइल नंबर दिया गया है.

कोट

ऑनलाइन आवेदन के अलावा मोबाइल से भी अब छात्र अपने प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन कर पायेंगे. इस बार से ही इसकी शुरुआत की जायेगी. बोर्ड की ओर से ली जाने वाली तमाम प्रतियोगी परीक्षा के आवेदन के लिए यह सुविधा दी जायेगी.

डीटी सुदर्शन राव, संयुक्त सचिव, सीबीएसइ

क्या होगी सुविधा

– ऑन लिंक फेल होने से छात्र बच पायेंगे

– मोबाइल पर आवेदन लेने से छात्रों की भीड़ छंट जायेगी, जिससे आॅनलाइन लिंक फेल होने की समस्या कम होगी

– आवेदन करना और आसान हो जायेगा

– छात्र कहीं से भी आवेदन कर पायेंगे

– एक बार मोबाइल से आवेदन करने के बाद छात्रों के लिए यह काफी सुविधाजनक हो जायेगा

इसमें भी मिलेगा लाभ

– एआइपीएमटी, यूजीसी नेट, सीटीइटी, राष्ट्रीय खोज प्रतिभा

Next Article

Exit mobile version