profilePicture

मॉक पोल के बाद रिजल्ट न दिखे तो समझिए गड़बड़

पटना़ : चुनाव आयोग ने इस बार इवीएम में गड़बड़ी की किसी भी शिकायत से निबटने की पूरी तैयारी कर रखी है. इसके लिए खास कर मतदान कर्मियों को ट्रेंड किया जा रहा है. आयोग का प्रयास है कि इवीएम को लेकर बूथों पर पोलिंग एजेंटों के मन में कोई शक-सुबहा न रहे. मतदान कर्मियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2015 1:39 AM
पटना़ : चुनाव आयोग ने इस बार इवीएम में गड़बड़ी की किसी भी शिकायत से निबटने की पूरी तैयारी कर रखी है. इसके लिए खास कर मतदान कर्मियों को ट्रेंड किया जा रहा है. आयोग का प्रयास है कि इवीएम को लेकर बूथों पर पोलिंग एजेंटों के मन में कोई शक-सुबहा न रहे. मतदान कर्मियों को बताया जा रहा है कि मॉक पोल कराने के बाद पोलिंग एजेंट को रिजल्ट दिखाएं. रिजल्ट क्लीयर करके ही वास्तविक मतदान की शुरुआत करें.
एक घंटे पहले होगा मॉक पोल
मतदान शुरू होने के एक घंटे पहले ही सभी बूथों पर मॉक पोल कराया जाना है. यदि बूथ पर कम से कम दो पोलिंग एजेंट न हो, तो 15 मिनट इंतजार करने के बाद मॉक पोल करें. इस दौरान नोटा बटन सहित सभी प्रत्याशियों के बटन को रैंडमली कम से कम तीन बार दबाना है. प्रत्याशियों की संख्या कम होने की स्थिति में भी मॉक पोल के दौरान कम से कम 50 वोट डालना है.मॉक पोल के दौरान किये गये मतदान के बाद क्लोज बटन दबा कर उसे बंद कर देना होगा़

Next Article

Exit mobile version