राघोपुर के राजद प्रत्याशी तेजस्वी का नामांकन आज
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. राघोपुर से राजद प्रत्याशी के रूप में उनका नामांकन होगा जिसमें लालू प्रसाद सहित राघोपुर की जनता मौजूद रहेगी. उनका नामांकन हाजीपुर में होगा. तेजस्वी के नामांकन के कारण ही लालू प्रसाद का चुनावी दौरा भी स्थगित […]
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. राघोपुर से राजद प्रत्याशी के रूप में उनका नामांकन होगा जिसमें लालू प्रसाद सहित राघोपुर की जनता मौजूद रहेगी.
उनका नामांकन हाजीपुर में होगा. तेजस्वी के नामांकन के कारण ही लालू प्रसाद का चुनावी दौरा भी स्थगित रखा गया है. पार्टी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि 11 बजे दिन में राघोपुर के कार्यकर्ता टाल प्लाजा के पास इकत्र होकर तेजस्वी का अभिनंदन करेंगे. उसके बाद नामांकन के लिये आगे बढ़ेगे.
लालू प्रसाद के प्रथम पुत्र तेजप्रताप यादव पांच अक्तूबर को महुआ विधानसभा क्षेत्र से महुआ में नामांकन दाखिल करेंगे. उनके नामांकन में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद व कई वरिष्ठ नेतागण उपस्थित होंगे. कार्यालय सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने बतागा कि इसके अलावा तीन अक्तूबर को डा रामानंद यादव फतुहा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे.
पांच अक्तूबर को संतोष मेहता पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूर्वे सात अक्तूबर को सीतामढ़ी जिला के परिहार विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे.