profilePicture

पहले सोनिया से पूछें विदेश कैसे गया पैसा : सुशील मोदी

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विदेशों में जमा काला धन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए कहा है कि 15 महीने की अल्पावधि में ही केन्द्र सरकार ने 10 हजार करोड़ से ज्यादा के काला धन का खुलासा कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2015 5:52 AM
an image
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विदेशों में जमा काला धन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए कहा है कि 15 महीने की अल्पावधि में ही केन्द्र सरकार ने 10 हजार करोड़ से ज्यादा के काला धन का खुलासा कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि काला धन पर भ्रामक प्रचार करने वाले इन दोनों को कांग्रेस की सोनिया गांधी से पूछना चाहिए कि 10 वर्षों तक केन्द्र की सत्ता में रहने के बावजूद विदेशों से काला धन वापस लाने और काला धन जमा करने वालों के खिलाफ कौन सी कार्रवाई हुई.
भ्रष्टाचार, घोटाले और काला धन की संरक्षक बनी कांग्रेस की सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एसआइटी का गठन तक नहीं कर पाई. केन्द्र सरकार द्वारा बनाये गये नये कानून के दबाव के कारण ही 638 लोगों ने दुनिया के विभिन्न बैंकों में काला धन के तौर पर जमा 3,770 करोड़ रुपये का खुलासा किया है. इसके अलावाएचएसबीसी से जुड़े मामलों में 6,500 करोड़ के अघोषित काला धन के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने में मोदी सरकार सफल रही है.
काले धन पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं
भाजपा नेता ने कहा कि चुनाव में किए वादे के अनुरूप केंद्र सरकार ने अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही काले धन पर कार्रवाई के लिए एसआईटी के गठन का निर्णय लिया.
चारा घोटाले के सजायाफ्ता लालू यादव और टूजी स्पैक्ट्रम, कॉमनवेल्थ गेम्स तथा कोलगेट जैसे अनेक महाघोटालों को जन्म देने वाली कांग्रेस का साथ लेने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को काले धन पर बोलने को कोई नैतिक अधिकार नहीं है. काले धन पर गला फाड़ रहे लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पहले कांग्रेस और सोनिया गांधी से सवाल पूछें कि किनके शासन काल में हजारों-लाखों करोड़ का काला धन विदेशों में पहुंचा.

Next Article

Exit mobile version