विधानसभा क्षेत्रों में होंगे चार-चार आदर्श बूथ
पटना. निर्वाचन विभाग ने तय किया है कि राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्र में चार-चार आदर्श बूथ होगा़ जहां पीने की पानी, ठहरने के लिए शेड, महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय, शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए रैंप और बिजली की सुविधाएं होंगी़ यह जानकारी निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता आर लक्ष्मणन ने […]
पटना. निर्वाचन विभाग ने तय किया है कि राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्र में चार-चार आदर्श बूथ होगा़ जहां पीने की पानी, ठहरने के लिए शेड, महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय, शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए रैंप और बिजली की सुविधाएं होंगी़ यह जानकारी निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता आर लक्ष्मणन ने दी़
राजनीतिक दलों को चुनाव घोषणापत्र जारी करने के साथ ही चुनाव आयोग को उपलब्ध कराने का प्रावधान है़
कार्रवाई
3.95 लाख जाली नोट के साथ लगभग 50 लाख रुपये जब्त किये गये हैं. अथमलगोला : दस लाख, हाथीदह : तीन लाख, गोपालगंज : 28़85 लाख रुपये, वैशाली : 2.4 लाख, बेगूसराय : 3.79 लाख अरवल : 1.1 लाख, गया : 1.15 लाख रुपये, शराब : 11 हजार लीटर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामला : 22 मामले दर्ज किये गये हैं. हथियार जमा : 1890 हथियार के लाइसेंस रद्द : 880 वाहन जांच :20 लाख रुपये वसूले उत्पाद विभाग की 130 कार्रवाई : 6494 लीटर अवैध शराब बरामद 59 लाेगों को गिरफ्तार किया गया़ जुर्माने के रूप में 1.75 लाख रुपये वसूल किया गया़ दरभंगा : वाहन चेकिंग में 3.5 लाख रुपये बरामद मधुबनी : वाहन चेिकंग के दौरान 63,810 रुपये बरामद.