10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश के मंत्री बैद्यनाथ सहनी भाजपा में शामिल

नीतीश मंत्रिमंडल में पशुपालन व मत्स्य संसाधन मंत्री थे सहनी पटना : जदयू नेता व पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री बैधनाथ साहनी शुक्रवार को मंत्रिपद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए. जदयू के प्रदेश संगठन मंत्री डा. उदयशंकर प्रजापति, नालंदा के युवा नेता प्रियव्रत राजा तथा संदीप तुरहा सहित बड़ी संख्या में उनके […]

नीतीश मंत्रिमंडल में पशुपालन व मत्स्य संसाधन मंत्री थे सहनी
पटना : जदयू नेता व पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री बैधनाथ साहनी शुक्रवार को मंत्रिपद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए. जदयू के प्रदेश संगठन मंत्री डा. उदयशंकर प्रजापति, नालंदा के युवा नेता प्रियव्रत राजा तथा संदीप तुरहा सहित बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलायी. इस मौके पर श्री पांडेय ने कहा कि आज नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है.
अतिपिछड़ा समाज के लोग भाजपा की तरफ आ रहे हैं. इस समाज का भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा है. उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि वे बधिर हो गए हैं तथा रतौंधी के शिकार हो गए हैं. केंद्र ने बिहार को सवा लाख करोड़ का पैकेज दिया, यह न तो उन्हें दिखायी देता है न सुनायी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कान खोलकर सुन लें. बिहार में परिवर्तन होकर रहेगा और जनता के सहयोग से यह परिवर्तन भाजपा करेगी. परिवर्तन बिहार के विकास के लिए होगा. महिलाओं के सम्मान व किसानों के हित के लिए होगा. बेहतर कानून- व्यवस्था व बेहतर स्वास्थय सुविधाओं के लिए होगा.
आरक्षण पर कहा कि वर्तमान आरक्षण की व्यवस्था में कोई वदलाव नहीं होगा. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर नीतीश कुमार बिहारी होते, तो दूसरे राज्य के लोगों को राज्यसभा नहीं भेजते. बिहारी होते तो जनता के साथ विश्वासघात नहीं करते. अमित शाह पर लालू प्रसाद की टिपण्णी पर उन्होंने कहा कि वे हताशा में बोल रहे हैं.
उन्होंने बिहार के विकास की हत्या की है. इस मौके पर श्री साहनी ने नीतीश कुमार पर बरसते हुए कहा कि उन्होंने सामाजिक न्याय के नाम पर सिर्फ ढोंग किया. लोहिया जेपी व कर्पूरी ठाकुर को धोखा दिया.वे ढपोरशंखी सरकार के मुखिया थे. उन्होंने कहा कि भाजपा ही बिहार को विकास के रास्ते पर ले जाएगी. डा. प्रजापति ने कहा कहा कि लालू प्रसाद व नीतीश कुमार ने सिर्फ अति पिछड़ा को ठगा है. पूरा प्रजापति समाज भाजपा के साथ है. इस मौके पर भाजपा के उपाध्यक्ष डा. संजय मयुख भी उपस्थित थे.
लालू के दोस्त के साथ कैसे रहता : सहनी
पटना : जदयू के कद्दावर नेता व सूबे के पशुपालन व मत्स्य संसाधन मंत्री रहे बैद्यनाथ सहनी समस्तीपुर जिले के मोरवा से विधायक थे. टिकट नहीं मिलने से वे नीतीश कुमार से नाराज चल रहे थे. जदयू ने इस बार मोरवा से विद्या सागर निषाद को अपना प्रत्याशी बनाया है. मोरवा से 2010 में श्री सहनी पहली बार विद्यायक बने और नीतीश मंत्रिमंडल में मंत्री भी बने.
मई में उन्होंने गांधी मैदान में निषादों का बड़ा सम्मेलन कर अपने को मल्लाह व निषाद का नेता स्थापित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. मोरवा से जब पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया तो वे नीतीश कुमार से नाराज हो गये. राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि लालू प्रसाद उनसे नाराज थे, इसलिए उन्हें टिकट नहीं मिली. भाजपा में शामिल होने के बाद श्री सहनी के कहा कि नीतीश कुमार ने जंगलराज से हाथ मिला लिया इसलिए बिहार के हित में उन्होंने जदयू छोड़ दिया.
बिना शर्त भाजपा में
श्री सहनी ने कहा कि वे बिना किसी शर्त के भाजपा में आये हैं. उनका एकमात्र उदेश्य नीतीश कुमार को हराना है. इधर भाजपा में उनके शामिल होने पर प्रदेश नेतृत्व खुश है. निषाद समाज में उनकी अच्छी पैठ है. पार्टी को इसका लाभ समस्तीपुर व इससे सटे दरभंगा, मुजफ्फरपुर व बेगूसराय के इलाके में मिल सकता है. श्री सहनी ऐसे समय में भाजपा का दामन थामा है, जब आरक्षण के सवाल पर लालू व नीतीश भाजपा पर हमलावर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें