पूजा व मुहर्रम में लाइसेंस लेना जरूरी
पटना सिटी : नवरात्रि में बैठनेवाली देवी प्रतिमाओं व मुहर्रम पर स्थापित होनेवाले सिपहर व ताजियों के क्रमश: विसर्जन व पहलाम जुलूस को आयोजक अपने स्वयंसेवकों के साथ मिल कर निकालें. समिति से जुड़े सदस्य नशे की हालात में नहीं रहें. इतना ही नहीं 23 अक्तूबर की रात तक देवी प्रतिमाओं का विसर्जन सुनिश्चत करें. […]
पटना सिटी : नवरात्रि में बैठनेवाली देवी प्रतिमाओं व मुहर्रम पर स्थापित होनेवाले सिपहर व ताजियों के क्रमश: विसर्जन व पहलाम जुलूस को आयोजक अपने स्वयंसेवकों के साथ मिल कर निकालें.
समिति से जुड़े सदस्य नशे की हालात में नहीं रहें. इतना ही नहीं 23 अक्तूबर की रात तक देवी प्रतिमाओं का विसर्जन सुनिश्चत करें. साथ ही पूजा आयोजकों व अखाड़ा के लिए समिति को लाइसेंस लेना अनिर्वाय होगा. कुछ इसी तरह का निर्देश शुक्रवार को खाजेकलां थाना में आयोजित पूजा आयोजकों, अखाड़ों व शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक में थानाध्यक्ष तारकनाथ तिवारी ने दिया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मने, इसमें सहयोग करने को सदस्यों से कहा गया. बैठक में सदस्यों ने बुनियादी समस्याओं को भी रखा. बैठक में बलराम चौधरी, धर्मेंद प्रसाद मुन्ना, मो. जावेद, शारिफ अहमद रंगरेज व मो. फिरोज हसन समेत अन्य लोग थे.
बाढ़.
दुर्गा पुजा को लेकर शांति समिति की बैठक शुक्रवार को स्थानीय थाना परिसर में आयोजित की गयी, जिसमें धार्मिक स्थलों के आसपास धड़ल्ले से बिक रही अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की गयी. बैठक में एसडीओ ने विधि व्यवस्था को लेकर कई दिशा- निर्देश दिये.
बैठक में थानाध्यक्ष संजय कुमार, बीडीओ डाॅ मुनआरिफ रहमान, उपमुख्य पार्षद राजीव कुमार,अधिवक्ता हरेंद्र चौधरी, वार्ड पार्षद रतन देवी आदि मौजूद थे.