लालू का विवादित बयान, कहा हिंदू भी खाते हैं बीफ
पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने आज दादरी कांड पर बयान देते हुए कहा कि कौन क्या खाता है, इसको लेकर किसी की हत्या नहीं की जा सकती. यह सांप्रदायिक हिंसा है. भाजपा इस तरह की हिंसा को फैलाने के लिए जिम्मेवार है. उन्होंने कहा कि क्या हिंदू बीफ […]
पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने आज दादरी कांड पर बयान देते हुए कहा कि कौन क्या खाता है, इसको लेकर किसी की हत्या नहीं की जा सकती. यह सांप्रदायिक हिंसा है. भाजपा इस तरह की हिंसा को फैलाने के लिए जिम्मेवार है. उन्होंने कहा कि क्या हिंदू बीफ नहीं खाता है? जो मांस खाता है, उसके लिए बीफ क्या और बकरा क्या.
People should not eat meat at all, it is a cause of many diseases: Lalu Yadav on being asked about #DadriIncident pic.twitter.com/nxgkEEx3hD
— ANI (@ANI) October 3, 2015
हां मैं यह जरूर कहूंगा कि बीफ नहीं कहना चाहिए, क्योंकि यह स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अच्छा नहीं होता है. इससे कई तरह की बीमारियां होती हैं. लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि अगर कोई बीफ खाये, तो उसकी हत्या कर दी जाये.
लालू यादव के इस बयान पर भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कड़ी आपत्ति जतायी है. उन्होंने कहा कि कोई हिंदू गोमांस नहीं खाता है, इसलिए यह कहना कि हिंदू गोमांस खाता है, उन्हें बदनाम करने की कोशिश है. लालू यादव अपना बयान वापस लें, अन्यथा उनके खिलाफ प्रदर्शन होगा.
उधर अपने बयान पर सफाई देते हुए लालू यादव ने कहा कि मैंने यह कहा है कि हिंदू बीफ खाता है, यह नहीं कहा कि वह गोमांस खाता है. मैं अपने बयान पर कायम हूं. गिरिराज सिंह हिंदुओं का ठेकेदार है क्या.