Advertisement
कैसे गोपालक हैं ऐसी बात करनेवाले : नंदकिशोर यादव
पटना : विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि वो कैसे गोपालक हैं, जो गोमांस खाने की बात करते हैं. जिस गाय को माता का दर्जा है, राजद प्रमुख उसी गाय का मांस खाने को लेकर झूठा, बेतुका और अपमानजनक बयान दे रहे हैं. एक यदुवंशी के लिए तो इससे बड़ी और कोई गाली […]
पटना : विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि वो कैसे गोपालक हैं, जो गोमांस खाने की बात करते हैं. जिस गाय को माता का दर्जा है, राजद प्रमुख उसी गाय का मांस खाने को लेकर झूठा, बेतुका और अपमानजनक बयान दे रहे हैं. एक यदुवंशी के लिए तो इससे बड़ी और कोई गाली हो ही नहीं सकती, क्योंकि उसके लिए तो गाय से बढ़कर कुछ है ही नहीं. यदुवंशी परिवार अपने घर की बनी पहली रोटी गाय को खिलाने के बाद ही खाना खाता है.
वो गौमांस खाने की बात न कभी बोल सकता है, न सुन सकता है और न ही सोच सकता है. राजद प्रमुख के इस बयान से ये पूरी तरह साफ हो गया है कि उनके लिए न गाय की अहमियत है, न गोपालकों की और न जनता की भावनाओं की. उन्हें सिर्फ वोट की रोटियां सेंकनी है और इसके लिए वो किसी भी हद तक जा सकते हैं.
श्री यादव ने कहा कि राजद प्रमुख में अगर जरा भी नैतिकता बाकी रह गई हो तो उन्हें अपने इस बयान के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से राजद प्रमुख सत्ता में वापसी के लिए हाथ–पैर मार रहे हैं. इस बार तो उन्होंने नीतीश कुमार को अपना नेता तक मानने का अपमानजनक समझौता कर लिया, जिससे उनका रहा–सहा जनाधार भी खिसक गया.
अब वो इतने हताश हो चुके हैं कि गाय और बकरे में फर्क भी नहीं समझ पा रहे हैं. श्री यादव ने कहा कि राजद–जदयू की नीयत बिहार की जनता के सामने लगातार साफ होती जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement