लालू विजन नहीं, सिर्फ दे सकते हैं कन्फ्यूजन : भूपेंद्र यादव
लालू विजन नहीं, सिर्फ दे सकते हैं कन्फ्यूजन पटना : भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि लालू प्रसाद के पास विजन तो नहीं है, वे सिर्फ कंफ्यूजन दे सकते हैं. हताशा में घिर गये हैं और होशो हवास खो दिया है, इसलिए इस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. वे […]
लालू विजन नहीं, सिर्फ दे सकते हैं कन्फ्यूजन
पटना : भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि लालू प्रसाद के पास विजन तो नहीं है, वे सिर्फ कंफ्यूजन दे सकते हैं. हताशा में घिर गये हैं और होशो हवास खो दिया है, इसलिए इस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. वे लोहिया की नीति, जेपी के विचार की बात करने वाले जिन शब्दों को प्रयोग कर रहे हैं, वह सही नहीं है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की जोड़ी हर रोज तय करती है कि उस दिन कौन सी पुड़िया चलानी है.
इस पर वे फिर बोलते हैं. उत्तर-दक्षिण बोल कर वे सिर्फ कंफ्यूजन फैलाना चाहते हैं, लेकिन वे इसमें फेल हो जा रहे हैं. लालू प्रसाद ने जिस प्रकार पशुपालन व डेयरी पर प्रश्न चिह्न लगाया है, उन्हें डिब्बा में जनता बंद कर देगी.