वृंदा करात आज आयेंगी पटना नवादा में करेंगी चुनाव सभा
पटना. पूर्व सांसद व माकपा की वरिष्ठ नेत्री वृंदा करात रविवार को पटना आयेंगी. रविवार को नवादा के हिसुआ में वह माकपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव सभा को संबोधित करेंगी. माकपा के कई पदाधिकारी दो दिनों से नवादा में चुनाव सभा की तैयारियों में जुटे हैं. माकपा के प्रदेश सचिव अवधेश कुमार ने शनिवार […]
पटना. पूर्व सांसद व माकपा की वरिष्ठ नेत्री वृंदा करात रविवार को पटना आयेंगी. रविवार को नवादा के हिसुआ में वह माकपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव सभा को संबोधित करेंगी. माकपा के कई पदाधिकारी दो दिनों से नवादा में चुनाव सभा की तैयारियों में जुटे हैं. माकपा के प्रदेश सचिव अवधेश कुमार ने शनिवार को बताया कि उनके अलावा पाटी के कई वरिष्ठ नेता भी पांच से सात अक्तूबर तक बिहार में कई चुनाव सभाओं को संबोंधित करने आ रहे हैं.
पांच अक्तूबर को मोहद्दी नगर और बिभूतिपुर में उनकी चुनाव सभाएं होंगी. पुन छह अक्तूबर को बेगूसराय में उनकी महत्ती चुनाव सभा होगी. माकपा के महा सचिव सीता राम येचुरी सात अक्तूबर को उजियारपुर और विभूतीपुर में बाम उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव सभा को संबोधित करेंगे.