कांस्टेबल की परीक्षा में घड़ी मोबाइल से नकल

पटना: असम राइफल्स में कांस्टेबल पद पर बहाली के लिए रविवार को एसएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में घड़ी मोबाइल फोन से नकल करते हुए दो परीक्षार्थियों को पकड़ा गया. कुछ स्कॉलर भी पकड़े गये, जो दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे थे. उनके पास असली एडमिट कार्ड थे. उनमें उन्हीं छात्रों के फोटो थे, जिनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

पटना: असम राइफल्स में कांस्टेबल पद पर बहाली के लिए रविवार को एसएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में घड़ी मोबाइल फोन से नकल करते हुए दो परीक्षार्थियों को पकड़ा गया. कुछ स्कॉलर भी पकड़े गये, जो दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे थे. उनके पास असली एडमिट कार्ड थे. उनमें उन्हीं छात्रों के फोटो थे, जिनके बदले वे परीक्षा दे रहे थे.

इन जालसाजों को वीक्षकों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. एएन कॉलेज से चार, बीएन कॉलेज, पीएन एंग्लो व पटना कॉलेजिएट से दो-दो स्कॉलरों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इनके पास से एडमिट कार्ड, दो घड़ी मोबाइल व सामान्य मोबाइल फोन बरामद किये हैं. एएन कॉलेज व पटना कॉलेजिएट परीक्षा केंद्रों से एक-एक घड़ी मोबाइल पकड़ा गया.

जापान निर्मित इस घड़ी में इंटरनेट की सुविधा भी थी. गिरफ्तार परीक्षार्थियों व स्कॉलरों के खिलाफ 415/420/34/ व 8/10 एग्जामिनेशन एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रथम पाली में एएन कॉलेज परीक्षा केंद्र पर वीक्षक ने मुकेश कुमार राय (रोह, नवादा) को पकड़ा. वह घड़ी मोबाइल से किसी से धीरे-धीरे बात कर रहा था और मैसेज भी भेज रहा था. वीक्षक को कुछ शक हुआ और जब छानबीन की, तो राज खुला.

इस केंद्र पर तीन स्कॉलरों को भी पकड़ा गया. रज्जन कुमार (घोसी, जहानाबाद) के बदले कृष्ण मुरारी (घोसी, जहानाबाद), जीतेंद्र कुमार (नावानगर, बक्सर) के बदले आशुतोष कुमार (रोसड़ा समस्तीपुर) और चंदन कुमार (नीमा चांदपुर, बेगूसराय) के बदले विकास कुमार (अलीनगर, दरभंगा) परीक्षा दे रहा था. इनके पास असली एडमिट कार्ड थे. लेकिन, जब वे हस्ताक्षर करने में चूक गये और फोटो का मिलान किया गया, तो पकड़े गये. सबको श्रीकृष्णापुरी पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

उधर, बीएन कॉलेज परीक्षा केंद्र के कमरा संख्या पांच व सात से रोहित कुमार (गोरखरी, बिक्रम) के स्थान पर रंजन कुमार (पैनाल, बिहटा) व जय कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहे मंजय कुमार (नवादा, जहानाबाद) को वीक्षक ने पकड़ा. दोनों हस्ताक्षर के दौरान पकड़े गये.

पटना कॉलेजिएट परीक्षा केंद्र से अरुण कुमार सिंह (रोहतास) व राजीव कुमार (छपरा) और पीएन एंग्लो स्कूल परीक्षा केंद्र से राकेश कुमार (नालंदा) व शैलेश कुमार (रोहतास) को गिरफ्तार किया गया. अरुण कुमार सिंह घड़ी मोबाइल फोन से चोरी करने के क्रम में पकड़ा गया. राजीव भी अपने मोबाइल से धीरे-धीरे बात करते वीक्षक की नजर में आ गया, जबकि राकेश कुमार को शैलेश कुमार के बदले परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने काफी चालाकी भी दिखायी और राकेश कुमार के मोबाइल से शैलेश को परीक्षा केंद्र के बाहर बुलाया.

वहां सादे वेश में खड़े पुलिस ने शैलेश को गिरफ्तार कर लिया. शास्त्रीनगर राजकीय बालक उच्च विद्यालय से तीन स्कॉलर पक ड़े गये. गिरफ्तार लोगों में अवधेश कुमार (कालेपुर, नरपत, समस्तीपुर), मो सगीब आलम (जाफरा, श्रीपुर, बेलागंज, गया) व उमेश कुमार (रहुआ, सोनवर्षा, सीतामढ़ी) शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version