लालू सांप तो नीतीश जहर : पासवान

हवेली खड़गपुर : लाूल प्रसाद सांप और नीतीश कुमार जहर है दोनों समाज को तोड़ने व बांटने का काम किया है. चुनाव के समय आरक्षण की बात करना समाज में विद्वेष फैलाने वाला है. ये बातें लोजपा सुप्रीमो व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने रविवार को जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के खंडबिहारी बुनियादी विद्यालय के प्रांगण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2015 7:01 AM
हवेली खड़गपुर : लाूल प्रसाद सांप और नीतीश कुमार जहर है दोनों समाज को तोड़ने व बांटने का काम किया है. चुनाव के समय आरक्षण की बात करना समाज में विद्वेष फैलाने वाला है. ये बातें लोजपा सुप्रीमो व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने रविवार को जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के खंडबिहारी बुनियादी विद्यालय के प्रांगण में लोजपा प्रत्याशी हिमांशु कुमार के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि बिहार में जहां एनडीए की लहर है वहीं महागठबंधन की लठबंधन है. नीतीश कुमार ने राज्य को शराब खाने में तब्दील कर दिया.

गांव-गांव में शराब की दुकानें खुल गयी और बिहार की खुशहाली को कुचल दिया गया. सभा को सांसद नित्यानंद राय ने संबोधित करते हुए कहा कि लालू प्रसाद आरक्षण के नाम पर जात की राजनीति को हवा दे रहे हैं.

लेकिन जनता उनके इस राजनीतिक चाल को समझ गयी है और बिहार से महागठबंधन का सुपरा साफ हो जायेगा. सभा की अध्यक्षता पूर्व मुखिया संजय कुमार सिन्हा ने की. जबकि मौके पर लोजपा के महासचिव रंजन बिंद, जिलाध्यक्ष सुरेश तांती, वरिष्ठ नेता निरंजन सिंह, शंकर सिंह, अनिल सिंह, कुंजबिहारी सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version