निशाना: पीयूष गोयल ने नीतीश के दावों को ठुकराया, लालटेन से होगी परेशानी घर-घर पहुंचायेंगे बिजली

पटना : केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने भाजपा को समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि हम घर-घर तक बिजली पहुचायेंगे. नीतीश सरकार बिजली पहुंचाने में पूरी तरह फेल रही है और अब जनता को भरमाने में लगी है. अब लालटेन का जमाना नहीं है. पीयूष गोयल रविवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2015 7:02 AM
पटना : केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने भाजपा को समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि हम घर-घर तक बिजली पहुचायेंगे. नीतीश सरकार बिजली पहुंचाने में पूरी तरह फेल रही है और अब जनता को भरमाने में लगी है. अब लालटेन का जमाना नहीं है. पीयूष गोयल रविवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. पीयूष गोयल ने कहा कि पिछले तीन साल में बिहार का अपना बिजली उत्पादन शून्य रहा है. केंद्र के भरोसे बिहार को बिजली मिल रही है. एक एनजीओ का हवाला देते हुए कहा कि पूर्वी भारत में बिजली की सबसे खराब स्थिति बिहार की है.
गांव में खंभे पहुंचे, बिजली नहीं
उन्होंने कहा कि 29 हजार गांवों में बिजली पहुंचाने का दावा तो किया जा रहा है, लेकिन उस गांव में बिजली के खंभे ही पहुंचे हैं. ट्रांसफॉर्मर की भी स्थिति ठीक नहीं हैं. नीतीश कुमार का यह दावा किया था कि अगर हर घर में बिजली नहीं पहुंचायेंगे तो वोट मांगने नहीं जायेंगे. इस पर उन्हें जनता को वोट मांगना चाहिए.

बिहार सरकार बिजली को लेकर गंभीर नहीं है. जब जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री थे, तो बिजली के प्रति सक्रियता दिखायी थी, लेकिन नीतीश कुमार बिजली को लेकर सिर्फ लफ्फाबाजी करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को लालटेन से बहुत परेशानी झेल ली, अब केंद्र सरकार बिहार को अंधेरे से उबारने और लालटेन युग से ऊपर ले जाने के प्रयास शुरू कर दी है. बिहार में एनडीए की सरकार बनने के दावा करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है. संवाददाता सम्मेलन में विधान पार्षद सूरज नंदन कुशवाहा, संजय मयूख, पार्टी के प्रवक्ता योगेंद्र पासवान व देवेश कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version