शांति समिति की बैठक: प्रशासन ने मांगा जनता से सहयोग, दुर्गापूजा और अखाड़ा के लिए लाइसेंस जरूरी
पटना सिटी: चुनाव के साथ दुर्गापूजा व मुहर्रम का त्योहार है. ऐसे में पूजा आयोजकों व सिपहर-ताजिया स्थापित करनेवाले अखाड़ों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. साथ ही यह भी बताना होगा कि कब देवी प्रतिमाओं का विसर्जन व अखाड़ों का पहलाम होगा. आपके सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से दोनों पर्व संपन्न होंगे. प्रशासन सुरक्षा व […]
पटना सिटी: चुनाव के साथ दुर्गापूजा व मुहर्रम का त्योहार है. ऐसे में पूजा आयोजकों व सिपहर-ताजिया स्थापित करनेवाले अखाड़ों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. साथ ही यह भी बताना होगा कि कब देवी प्रतिमाओं का विसर्जन व अखाड़ों का पहलाम होगा. आपके सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से दोनों पर्व संपन्न होंगे.
प्रशासन सुरक्षा व आपके सुझाव को अमल में लायेगा. यह बात रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी अनिल राय ने त्योहार के दरम्यान शांति व विधि व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए आयोजित शांति समिति के सदस्यों,पूजा आयोजकों व अखाड़ों के सदस्यों के साथ बैठक में कही. एसडीओ ने बड़े पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने व देवी प्रतिमाओं का विसर्जन 23 अक्तूबर को रात्रि दस बजे तक हर हाल में करने को कहा. बैठक में उपस्थित डीएसपी हरिमोहन शुक्ला ने कहा कि आपके सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से दोनों पर्व संपन्न होंगे.
जबरन चंदा वसूली न हो
साथ ही जबरन चंदा वसूली नहीं हो, यह भी तय करने को कहा. बिजली का अस्थायी कनेक्शन लेने व पंडालों को ठोस बनाने के साथ सुरक्षा के कई सुझाव भी पूजा आयोजकों को दिये गये. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सड़क की समस्या को रखा, पानी, बिजली,सफाई व सुरक्षा के मामले को उठाया.
बैठक में हुए शामिल
बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ थानाध्यक्ष के साथ बिजली विभाग, निगम, फायर बिग्रेड के साथ अन्य विभाग के अधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे. सदस्यों में पार्षद बलराम चौधरी, धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना, महमूद कुरैशी, मो. जावेद, शारिफ अहमद रंगरेज, कलीम इमाम, विनय केसरी, हिदायत अहमद, मिथिलेश कुमार, कलीमउद्दीन, रमेश रजक आदि उपस्थित थे. बैठक में यह भी तय हुआ कि मातमी जुलूस के समय में परिवर्तन कराने के लिए समुदाय के लोगों से बात की जाये.
दानापुर. दुर्गापूजा को लेकर रविवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी़ बैठक की अध्यक्षता एसडीओ संजीव कुमार ने की. श्री कुमार ने बताया कि पूजा समितियों के सदस्यों को निर्देश दिया गया है कि लाइसेंस लेना अनिवार्य है़ साथ ही चुनाव के मद्देनजर लाउडस्पीकर बजाने के लिए एसडीओ कार्यालय से अनुमति लेना जरूरी है़ उन्होंने बताया कि हर पूजा समिति के पांच-पांच सदस्यों का मोबाइल नंबर व नाम व पता पुलिस प्रशासन को मुहैया कराने को कहा गया है़ सभी पूजा समितियों के सदस्यों को निर्देश दिया गया है कि चुनाव व मुहर्रम को लेकर 22 व 23 तारीख तक मूर्ति का विसर्जन करेंगे़ बैठक में 44 पूजा समितियों के सदस्यों ने 22 तारीख तक मूर्ति विसर्जन करने को कहा है़ कुछ समितियों ने 23 अक्तेबर को मूर्ति विसर्जन करने को कहा है़ बैठक में बीडीओ सुशील कुमार, सीओ राम प्रवेश राम, प्रखंड कृषि पदाधिकारी वीरेंद्र सिंह व थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह समेत पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे़.