बिहार में बीजेपी लगाएगी गोहत्या पर प्रतिबंध : सुशील मोदी

पटना : गौमांस पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान पर बिहार में सियासी जंग शुरु हो गयी है. भाजपा नेता एवं सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि अगर बिहार में एनडीए की सरकार बनी तो गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाया जायेगा. भाजपा नेता ने अपने अगले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2015 1:14 PM

पटना : गौमांस पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान पर बिहार में सियासी जंग शुरु हो गयी है. भाजपा नेता एवं सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि अगर बिहार में एनडीए की सरकार बनी तो गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाया जायेगा. भाजपा नेता ने अपने अगले ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमा पर तस्करी रोककर हजारों गायों को कटने से बचाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा गोवंश की रक्षा कर गोपालकों का जीवन उन्नत बनाएगी.

सुशील मोदी ने कहा कि अब तक की सरकारें इस मामले में उदासीन रही है. भाजपा की सरकार बनने के बाद बिहार में गौ हत्या के मामलों पर कड़ाई से पालन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा गौवंश की रक्षा कर गोपालकों का जीवन उन्नत बनाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद कहते हैं की गौमांस वाली बात शैतान ने उनके मुंह से बुलबाई थी, अभी से उन पर शैतान हावी गो गया है तो आगे जाने क्या होगा.

Next Article

Exit mobile version