यादव कभी भी गोहत्या का समर्थन नहीं करेगा : दिग्विजय
नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बीफ वाले मामले पर बयान देते हुएकहा है कि लालू यादव गोहत्या का समर्थन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कोई यादव गाय का विरोधी कैसे हो सकता है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि राज्यों में गोहत्या रोकने के लिए कांग्रेस ने कानून बनाया […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बीफ वाले मामले पर बयान देते हुएकहा है कि लालू यादव गोहत्या का समर्थन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कोई यादव गाय का विरोधी कैसे हो सकता है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि राज्यों में गोहत्या रोकने के लिए कांग्रेस ने कानून बनाया था यह बात बीजेपी को समझनी चाहिए.
Lalu Yadav is not supporting cow slaughter. How can any Yadav be against cows?-Digvijaya Singh
— ANI (@ANI) October 5, 2015
गौरतलब हो कि लालू ने हिंदुओं के बीफ खाने को लेकर विवादास्पद बयान दिया था उसके बाद से बीफ खाने को लेकर सियासत तेज हो गयी है. रोजाना इसे लेकर नए-नए बयान सामने आ रहे हैं. बीजेपी नेता और सुशील मोदी ने तो यहां तक कहा कि बिहार में बीजेपी की सरकार बनने के बाद गोहत्या पर पाबंदी लगायी जाएगी.