20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओपिनियन पोल में एनडीए को 147 सीट,महागंठबंधन को मात्र 64

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सर्वे और ओपिनियन पोल का आना जारी है. टाइम्स नाऊ और सी वोटर सर्वे के बाद जी न्यूज ने बिहार विधानसभा चुनाव 2015 को लेकर ओपिनियल पोल कीरिपोर्टजारीकी है. सर्वे के तहत यह जानने की कोशिश की गयी है कि बिहार में किस गठबंधन को कितनी सीट मिलेगी. […]

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सर्वे और ओपिनियन पोल का आना जारी है. टाइम्स नाऊ और सी वोटर सर्वे के बाद जी न्यूज ने बिहार विधानसभा चुनाव 2015 को लेकर ओपिनियल पोल कीरिपोर्टजारीकी है. सर्वे के तहत यह जानने की कोशिश की गयी है कि बिहार में किस गठबंधन को कितनी सीट मिलेगी. जिसमें एनडीए को 147,महागंठबंधन को 64 और अन्य को 32 सीटें दी गयी हैं. सर्वे के मुताबिक यादव वोटर की पसंद कौन में जो परिणाम आया है उसमें 43.07 प्रतिशत एनडीएजबकि50.02 प्रतिशत महागंठबंधनऔर अन्य को 6.01 फीसदी समर्थन मिला है.

ओपिनियलपोल मेंपूछागया है कि नक्सल इलाके में कौन जीत रहा है उसमें 54.06 फीसदी लोगों ने एनडीए को अपना मत दिया है जबकि 39.7 फीसदी महागंठबंधनको और 5.07 फीसदीलोगों ने अन्य को दिया है. ओपिनियलपोल के मुताबिक नीतीश कुमार के क्षेत्र नालंदामें 42 फीसदी एनडीए कोसपोर्टमिलरहा है वहीं महागंठबंधनको 50 फीसदी और बाकी अन्य को8प्रतिशतमिल रहा है.

बिहार में मुसलमानकिसे वोटदेंगेइससवाल के जवाब में ओपिनियनपोल की राय है कि 35.09 प्रतिशत मुस्लिम एनडीए को सपोर्टकरेंगेजबकि 57.09 प्रतिशत महागंठबंधनको और अन्यको 6.02 प्रतिशत ही सपोर्टकरेंगे.ओपिनियन पोल के मुताबिक हिंदू जिसे अपना मत देना चाहेत हैं उसमें57 प्रतिशत एनडीए को और 36.06 फीसदीमहागंठबंधनको और 6 प्रतिशत अन्य को देंगे. ओपिनियल पोल में कौन पार्टी किस चरण में कितना आगे है उसमें भी एनडीए को सबसे आगे दिखाया गया है. औसतन हर चरण में एनडीए 53 से 55 प्रतिशत तक आगे है वहीं महागंठबंधन 40 से 41 तक सिमटा हुआ है. ओपिनियन पोल के मुताबिक बिहारमें53.08 फीसदी लोग कह रहे हैं कि एनडीए की सरकार बन रही है जबकि40.02 प्रतिशत कहते हैं कि महागंंठबंधनकी सरकार बन रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें