भोला यादव पर टिकट बेचने का आरोप

पटना : राजद के विधान परिषद सदस्य भोला यादव पर टिकट बेचने का आरोप छातापुर के प्रत्याशी मो अकबर ने लगाया है. छातापुर से महागंठबंधन की ओर से राजद के प्रत्याशी के रूप में मो अकबर का आरोप है कि भोला यादव ने सिंबल देने के लिए पैसे मांगे थे. उन्होंने पैसा नहीं दिया तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 2:01 AM
पटना : राजद के विधान परिषद सदस्य भोला यादव पर टिकट बेचने का आरोप छातापुर के प्रत्याशी मो अकबर ने लगाया है. छातापुर से महागंठबंधन की ओर से राजद के प्रत्याशी के रूप में मो अकबर का आरोप है कि भोला यादव ने सिंबल देने के लिए पैसे मांगे थे.
उन्होंने पैसा नहीं दिया तो आपराधिक छवि के मो जहूर को टिकट दे दिया. इधर मो अकबर के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए राजद के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि यह बिल्कुल मनगढंत बात है. जिस प्रत्याशी का टिकट कटा है उसका टिकट गलत सूचना देने के आधार पर काटी गयी है. उसने आवेदन पत्र में जो सूचना दी गयी है वह गलत पायी गयी.
जैसे ही छातापुर से उसका नाम आया कि शिकायत मिलने लगी. उसके आवेदन पत्र में दिये गये सूचनाओं की जांच करायी गयी. उसके बाद छातापुर से प्राप्त आवेदन पत्रों में से बेहतर उम्मीदवार को बुलाकर पार्टी का टिकट दिया गया. उसका यह आरोप राजनीति से प्रेरित होकर सप्ताह भर बाद लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version