profilePicture

भाजपा गंठबंधन को परास्त करना पहला मकसद : करात

पटना : माकपा के पूर्व महासचिव प्रकाश करात ने कहा कि हमारा पहला मकसद बिहार में भाजपा गंठबंधन को विधानसभा चुनाव में परास्त करना है. यदि भाजपा गंठबंधन सत्ता में आयी, तो बिहार को भी पश्चिम उत्तर प्रदेश वाली हालात में पहुंचा देगी. इससे बिहार में सांप्रदायिक ताकत मजबूत होगी. माकपा के प्रदेश मुख्यालय जमाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 2:20 AM
an image
पटना : माकपा के पूर्व महासचिव प्रकाश करात ने कहा कि हमारा पहला मकसद बिहार में भाजपा गंठबंधन को विधानसभा चुनाव में परास्त करना है. यदि भाजपा गंठबंधन सत्ता में आयी, तो बिहार को भी पश्चिम उत्तर प्रदेश वाली हालात में पहुंचा देगी. इससे बिहार में सांप्रदायिक ताकत मजबूत होगी. माकपा के प्रदेश मुख्यालय जमाल रोड में करात ने कहा कि मोदी ने हर साल ढाई करेाड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था. 17 माह बीत गये, पर रोजगार देने के बजाय देश में बेरोजगारी बढ़ी है.
17 माह के इस अनुभव के साथ बिहार की जनता भाजपा गंठबंधन को वोट नहीं देगी. करात ने कहा कि भाजपा का नारा था कि सबका साथ सबका विकास, पर गुजरात के बड़े व्यवसायी गौतम अडानी की संपत्ति में ढाई गुना की वृद्धि हो गयी. पूंजीपतियों के विकास के लिए किसानों की जमीन छीनने की तीन-तीन बार प्रयास किये गये हैं, इसके लिए वे कानून बदलने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यूपीए के 15-20 साल की शासन में बिहार में लोगों की मूलभूत समस्या बनी हुई है. आज तक लोगों को बिजली नहीं मिली. गांवों के अस्पतालों में न डॉक्टर है और न ही दवा मिलती है़
बिहार में पहली बार वाम मोरचा एक होकर लड़ रही है. वाम मोरचा बिहार के विकास के लिए आर्थिक और सामाजिक अंतर को कम करने के लिए नीति बनायेगी़ भूमि सुधार कार्यक्रम को लागू करेगा. उन्होंने कहा कि राज्य की असली मुद्दा से लोगों के ध्यान को हटाने के लिए ही बीफ सहित अन्य बेतुके बातों को मुद्दा बनाने की कोशिश की जा रही है. इसे आम लोग समझ रहे हैं. मौके पर माकपा राज्य सचिव अवधेश कुमार ने पटना शहर के कुम्हरार के पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार चंद्रवंशी का परिचय कराया.

Next Article

Exit mobile version