छुट्टी लेकर केंद्र के मंत्री घूम रहे बिहार : वशिष्ठ
भाजपा ने काटा टिकट, नाराज विक्रम जदयू में शामिल पटना : भाजपा विधायक विक्रम कुंवर सोमवार को भाजपा छोड़ जदयू में शामिल हो गये. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि भाजपा बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा […]
भाजपा ने काटा टिकट, नाराज विक्रम जदयू में शामिल
पटना : भाजपा विधायक विक्रम कुंवर सोमवार को भाजपा छोड़ जदयू में शामिल हो गये. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि भाजपा बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा लेकर चुनाव लड़ रही है.
उनके पास सीएम पद का कोई उम्मीदवार ही नहीं है. बिहार चुनाव में धन बल का खेल चल रहा है. कई हेलीकॉप्टर चुनाव प्रचार में लगाये गये हैं. यहां तक कि केंद्र सरकार के लगभग सभी मंत्री दो महीने की छुट्टी लेकर बिहार आ गये हैं और घूम रहे हैं. वे प्रचार के साथ-साथ सभी जगहों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस जरूर कर रहे हैं. केंद्र ने अपनी सरकार बिहार में उतार दी है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 सालों की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है. केंद्र सरकार को भी अपने 17 महीने की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड पेश करना चाहिए. बिहार का चुनाव राष्ट्रीय महत्व का हो गया है, जिसे हमने भी स्वीकार किया है. जदयू कार्यालय में आयोजित
मिलन समारोह में विधान पार्षद रणवीर नंदन, संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव, प्रदेश महासचिव डॉ नवीन कुमार आर्य और सेवा दल के अनिल कुमार मौजूद थे.