लालू व सीपी ठाकुर के बेटों ने भरे परचे
विस चुनाव : तीसरे चरण के लिए सोमवार को 81 उम्मीदवारों ने दािखल किये नामांकन पटना. विस चुनाव के तीसरे चरण का मतदान सारण, वैशाली, नालंदा, पटना, भोजपुर, बक्सर में होने हैं इनके लिए नामांकन दाखिल करने का काम जोरों से चल रहा है़ तीसरे दिन पटना में 32, सारण में 17, वैशाली में सात, […]
विस चुनाव : तीसरे चरण के लिए सोमवार को 81 उम्मीदवारों ने दािखल किये नामांकन
पटना. विस चुनाव के तीसरे चरण का मतदान सारण, वैशाली, नालंदा, पटना, भोजपुर, बक्सर में होने हैं इनके लिए नामांकन दाखिल करने का काम जोरों से चल रहा है़ तीसरे दिन पटना में 32, सारण में 17, वैशाली में सात, नालंदा में नौ, भोजपुर में 11 व बक्सर में सात उम्मीदवारों ने नामांकन का परचा दाखिल किया.
वैशाली के महुआ विस क्षेत्र से लालू के बेटे तेज प्रताप से राजद के उम्मीदवार के रूप में परचा भरा. वहीं, जदयू के उम्मीदवार मुन्ना शुक्ला ने लालगंज विस क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया. इधर, बक्सर के ब्रह्मपुर विस क्षेत्र से पूर्व मंत्री सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर ने तथा डुमरांव विस क्षेत्र से जदयू के प्रत्याशी ददन पहलवान ने परचे भरे. राजगीर से जदयू प्रत्याशी रवि ज्योति ने अपना परचा भरा.