17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर विवाद में लालू : जन्म से तेजस्वी, शपथ पत्र में तेजप्रताप हुए छोटे

राजद ने कहा : वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के कारण नामांकन पत्र में ऐसा करना पड़ा बेटे तेज प्रताप का नामांकन दाखिल कराने पहुंचे राजद अध्यक्ष को एक और विवाद का सामना करना पड़ा पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के दोनों बेटों तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव की उम्र को लेकर विवाद पैदा […]

राजद ने कहा : वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के कारण नामांकन पत्र में ऐसा करना पड़ा
बेटे तेज प्रताप का नामांकन दाखिल कराने पहुंचे राजद अध्यक्ष को एक और विवाद का सामना करना पड़ा
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के दोनों बेटों तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव की उम्र को लेकर विवाद पैदा हो गया है. लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के नामांकन पत्र में उनकी उम्र 25 वर्ष दी गयी है, जबकि उनके छोटे पुत्र तेजस्वी यादव की उम्र नामांकन पत्र में 26 वर्ष दी गयी है.
तेज प्रताप के सोमवार को महुआ से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद इस बात को लेकर चर्चा शुरू हुई कि आखिर लालू प्रसाद के बड़े बेटे की उम्र छोटे बेटे से कम कैसे हो गयी. राजद का कहना है कि वोटर लिस्ट में तेज प्रताप की गलत उम्र दर्ज होने के कारण नामांकन पत्र में भी ऐसा ही जिक्र करना पड़ा. तेजस्वी ने शनिवार को राघोपुर से परचा भरा था.
इस विवाद पर राजद िवधान पार्षद भोला यादव ने कहा कि इसमें कोई गड़बड़ी नहीं है. नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले जिला निर्वाचन पदाधिकारी से सर्टिफाइ वोटर लिस्ट ली गयी. उसी के आधार पर नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. चुनावी प्रक्रिया में स्पष्ट उल्लेख है कि नामांकन पत्र दाखिल करने में वोटर लिस्ट में जो नाम, उम्र व लिंग का उल्लेख किया गया है, वही नामांकन पत्र में भी दर्ज करना होता है, अन्यथा नामांकन पत्र रद्द हो सकता है. रही बात वोटर लिस्ट में दर्ज उम्र में संशोधन की, तो इसके िलए आवेदन दिया गया है. अभी तक सुधार नहीं हुआ है. ऐसे में इसको लेकर कोई विवाद नहीं है.
तेज प्रताप यादव ने कहा कि मेरा जन्म 1988 में हुआ है, जबकि तेजस्वी का जन्म 1989 हुआ है. लेकिन, वोटर लिस्ट में मेरी उम्र 27 की जगह 25 वर्ष दर्ज है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार वोटर लिस्ट के अनुसार ही नामांकन पत्र में जिक्र करना जरूरी है. वोटर लिस्ट में इस गड़बड़ी की शिकायत चुनाव आयोग में की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें