सड़क पर जमा रहता है पानी
बिहटा : रेलवे स्टेशन, प्रखंड कार्यालय, रेफरल अस्पताल, स्टेट बैंक, निजी अस्पताल सहित दर्जनों गांव को जोड़नेवाली मुख्य सड़क की पुलिया ध्वस्त हो जाने से करीब तीन माह से आवागमन बंद है. लोंगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन, इसको दुरुस्त करवाने की चिंता न तो प्रखंड पदाधिकारी को है न […]
बिहटा : रेलवे स्टेशन, प्रखंड कार्यालय, रेफरल अस्पताल, स्टेट बैंक, निजी अस्पताल सहित दर्जनों गांव को जोड़नेवाली मुख्य सड़क की पुलिया ध्वस्त हो जाने से करीब तीन माह से आवागमन बंद है. लोंगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
लेकिन, इसको दुरुस्त करवाने की चिंता न तो प्रखंड पदाधिकारी को है न ही किसी जन प्रतिनिधि को है. इसकी मार आम जनता सहित उस रोड से गुजरनेवाले सभी राहगीर झेल रहे हैं. वहीं पोस्ट ओफिस रोड का भी हाल दयनीय है. एक साल पहले इस रोड में ढलाई व नाला का काम हुआ था. लेकिन, नाला से पानी की निकासी नहीं होने के कारन रोड़ पर पानी जमा रहता है. हल्की बारिस से भी इस सडक में घुटना तक पानी जमा हो जाता है.