10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां ने मांगी संतान की लंबी आयु

पटना : हे ईश्वर. संतान के कष्टों को दूर करना. उसके ऊपर आनेवाली सारी विपदाएं तू हर लेना. जी हां, कुछ इसी तरह की मंगल कामना सोमवार को माताएं करती दिखीं. कुश के बने भगवान जिउत से हाथ जोड़ प्रार्थना कर माताओं ने संतान की सलमती के लिए पूजा की. आश्विन कृष्ण अष्टमी तिथी पर […]

पटना : हे ईश्वर. संतान के कष्टों को दूर करना. उसके ऊपर आनेवाली सारी विपदाएं तू हर लेना. जी हां, कुछ इसी तरह की मंगल कामना सोमवार को माताएं करती दिखीं. कुश के बने भगवान जिउत से हाथ जोड़ प्रार्थना कर माताओं ने संतान की सलमती के लिए पूजा की.
आश्विन कृष्ण अष्टमी तिथी पर महिलाओं ने देर शाम पूजा की. कुश के बने जिउतवाहन भगवान की पूजा की.दिनभर के निर्जला उपवास के बाद महिलाएं स्न्ना दान कर पूजा स्थलों पर पहुंची. पूजा के थाल लिये महिलाएं सर्वप्रथम कुश के बने जिउत भगवान को स्थापित की.
इसके बाद सिंदूर, धूप अगरवती व फल फूल अर्पित कर पूजा की. इसके साथ ही गले में नये जिउतवाहन धारण किया. पूजा के बाद महिलाएं जिउतिया कथा सुनी. पंडित मार्कण्डेय शारदेय के अनुसार इस व्रत को करने से संतान की सारी बाधाएं दूर होती हैं. इस दिन महिलाएं पारण के बाद ही अन्न जल ग्रहण करती हैं. पूजा के साथ ही सभी व्रती महिलाएं मंगवार को सुबह 9 बजे कंदा व केरौय सब्जी चावल खाकर पारण करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें