20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांप्रदायिक ताकतों को रोकेगा वाम ब्‍लॉक : रेड्डी

पटना : सीपीआइ के राष्ट्रीय महा सचिव एस सुधाकर रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि बिहार में सांप्रदायिक ताकतों और पूंजीवादी शक्तियों को वाम ब्लॉक रोकेगा. इस बार के चुनाव में वाम दल ताकतवर दल के रूप में विधानसभा में अपनी उपस्थति दर्ज करायेगा. सूबे की जनता राजद, जदयू और कांग्रेस से उब गयी है. […]

पटना : सीपीआइ के राष्ट्रीय महा सचिव एस सुधाकर रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि बिहार में सांप्रदायिक ताकतों और पूंजीवादी शक्तियों को वाम ब्लॉक रोकेगा. इस बार के चुनाव में वाम दल ताकतवर दल के रूप में विधानसभा में अपनी उपस्थति दर्ज करायेगा. सूबे की जनता राजद, जदयू और कांग्रेस से उब गयी है. बिहार में वाम ब्लॉक अपनी सरकार भी बना सकती है.
पाटी मुख्यालय में उन्होंने स्वीकार किया कि बिहार चुनाव न सिर्फ बिहार के लिए, बल्कि देश के लिये महत्वपूर्ण चुनाव बन गया है. देश-दुनिया में इस चुनाव की चरचा हो रही है. दिल्ली चुनाव की तरह बिहार विधानसभा चुनाव में भी भाजपा का वही हस्र होगा. केंद्र में भाजपा की सरकार बने 16 माह हो गये, किंतु इसने इतने ही दिन में उसने अपनी विश्वसनियता खो दी.
एक तरफ भाजपा चुनाव में विकास का मुद्दा उछाल रही है, वहीं अपने घोषणा-पत्र में वह स्कूटी और टीवी देने की घोषणा कर रही है. लोक सभा चुनाव में क्या-क्या वायदें नहीं किये गये? बिहार की जनता भाजपा के उन वायदों को नहीं भूली है. वाम दल बिहार चुनाव में राजनीतिक, सामाजिक और आथिक मुद्दों पर वैकल्पिक नीतियों के साथ विधान सभा का चुनाव लड़ रही है. संवाददाता सम्मेलन में सीपीआइ सचिव सत्यनारायण सिंह और राष्ट्रीय सचिव रमेंद्र कुमार भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें