पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने धुआंधार प्रचार का ब्लू प्रिंट तैयार किया है. इसी कड़ी में आगामी नौ अक्टूबर को अरवल जिले में पीएम नरेंद्र मोदी को चुनाव प्रचार के लिए आना था. लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए प्रशासन ने कार्यक्रम स्थगित करने का फरमान सुना दिया है. इस फरमान के बाद अरवल जिले के भाजपाईयी मायूस हो गए हैं. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी को कल यानि आठ अक्टूबर को मुंगेर में सभा करने के लिए आना था. वहीं एक दिन बाद यानि वे नौ अक्टूबर को अरवल में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले थे.
गौरतलब हो कि अरवल में प्रधानमंत्री की सभा को लेकर पहले से ही सुरक्षा जांच चल रही थी. जानकारी के मुताबिक अरवल में एसपीजी की टीम पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर रही थी. लेकिन अचानक कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी के कई जिलों में कार्यक्रम होने हैं. लेकिन खुफिया विभाग की जानकारी और सुरक्षा कारणों को भी प्रशासन ध्यान में रखकर चल रहा है.