पटना में डेंगू के 55, तो चिकनगुनिया के छह नये मरीज मिले
पटना में डेंगू का डंक जारी है. बीते 10 दिनों से जिले में 50 के अधिक नये मरीज मिल रहे हैं.
पटना . पटना में डेंगू का डंक जारी है. बीते 10 दिनों से जिले में 50 के अधिक नये मरीज मिल रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को डेंगू के 55 नये मरीज मिले. इनमें सबसे ज्यादा पाटलिपुत्र में 12, कंकड़बाग में 10, बांकीपुर में सात, एनसीसी अंचल में छह, अजीमाबाद में चार, पटना सिटी में दो पीड़ित मिले. इसके अलावा एक पीड़ित की पहचान नहीं हो पायी. वहीं, प्रखंडों में 13 पीड़ित मिले, जिनमें सबसे ज्यादा दानापुर में चार, फुलवारीशरीफ में तीन, अथमलगोला व पटना सदर में दो-दो और दनियावां और संपतचक में एक-एक पीड़ित मिले. इसके साथ ही एक जुलाई से अब तक जिले में डेंगू पीड़ितों की संख्या 1386 हो गयी है. वहीं, शुक्रवार को चिकनगुनिया के छह नये मरीज मिले. अब तक जिले में चिकनगुनिया के पीड़ितों की कुल संख्या 65 हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है