आर ब्लॉक गेट बंद होते ही लगा जाम
पटना: एक संगठन की रैली व प्रदर्शन के मद्देनजर आर ब्लॉक गेट को शुक्रवार को बंद कर दिया गया. गेट बंद होते ही जीपीओ, बुद्ध मार्ग से लेकर आयकर गोलंबर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. अदालतगंज मार्ग पर भी जाम लग गया. इस मार्ग पर कहीं-कहीं निर्माण सामग्री होने के कारण भी लोगों […]
पटना: एक संगठन की रैली व प्रदर्शन के मद्देनजर आर ब्लॉक गेट को शुक्रवार को बंद कर दिया गया. गेट बंद होते ही जीपीओ, बुद्ध मार्ग से लेकर आयकर गोलंबर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं.
अदालतगंज मार्ग पर भी जाम लग गया. इस मार्ग पर कहीं-कहीं निर्माण सामग्री होने के कारण भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. आम तौर पर आर ब्लॉक गेट के बंद हो जाने के बाद अदालतगंज मार्ग को वन-वे कर दिया जाता है. लेकिन, शुक्रवार को ऐसा नहीं किया गया, जिससे जाम-सी स्थिति बन गयी.
जैसे ही आर ब्लॉक गेट बंद हुआ, जीपीओ व बुद्ध मार्ग पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया. मीठापुर आरओबी से आर ब्लॉक गोलंबर की ओर जानेवाले वाहन बुद्ध मार्ग से अदालतगंज मार्ग होते हुए तथा तारामंडल होते हुए आयकर गोलंबर की ओर निकलने लगे. इसके कारण जाम-सी स्थिति हो गयी. कुछ देर बाद जब गेट खुला, तो यातायात सामान्य हुआ. गेट बंद होने का आंशिक असर पटना जंकशन गोलंबर पर भी देखने को मिला.