एएमयू ओल्ड बॉय एसोसिएशन बिहार दूारा पटना में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
एएमयू ओल्ड बॉय एसोसिएशन बिहार दूारा पटना में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ओल्ड बॉय एसोसिएशन (एएमयूओबए) बिहार अक्तूबर के महीने में राजधानी पटना में राज्यस्तर पर स्कूली छात्रों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है. एएमयूओबए बिहार के महासचिव डॉ अरशद हक ने बताया कि उनकी संस्था अलीगढ़ […]
एएमयू ओल्ड बॉय एसोसिएशन बिहार दूारा पटना में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ओल्ड बॉय एसोसिएशन (एएमयूओबए) बिहार अक्तूबर के महीने में राजधानी पटना में राज्यस्तर पर स्कूली छात्रों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है. एएमयूओबए बिहार के महासचिव डॉ अरशद हक ने बताया कि उनकी संस्था अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खान के 198 वें जयंती के अवसर पर इंटरस्कूल स्तर पर 11 अक्तूबर 2015 को 10 बजे से 11 बजे के बीच एक घंटे का निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करेगी. डॉ हक ने बताया कि निबंध लेखन प्रतिगियोगिता का आयोजन राजधानी पटना में साइंस कॉलेज के विपरीत स्तिथ पटना मुस्लिम हाइ स्कूल में किया जायेगा, जिसमें कक्षा 6 से 10 वीं के छात्र भाग ले सकते हैं. डॉ हक, जो स्वयं एएमयू के पूर्वर्ती छात्र रहे हैं और पटना में दंतचिकित्सक के रूप में कार्यरत हैं, उन्होंने कहा कि अंग्रेजी भाषा में आयोजित होने वाले निबंध प्रतियोगिता का शीर्षक ‘सर सैयद अहमद खान’ रखा गया है. एएमयू के पूर्वर्ती छात्र एवं एएमयूओबए बिहार के सदस्य मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने कहा कि निबंध प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अक्तूबर के आखरी सप्ताह में आयोजित होने वाले सर सैयद दिवस समारोह के दौरान पुरुस्कार एवं प्रमाणपत्र दिए जायेंगे.