देश के लिए अहम साइबर सुरक्षा
देश के लिए अहम साइबर सुरक्षासीयूएसबी में हुए सेमिनार में विशेषज्ञों ने रखे विचारएथिकल हैकिंग पर दी गयी जानकारीकई एक्सपर्ट्स ने दी जानकारीलाइफ रिपोर्टर पटनादक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के कम्प्यूटर साइंस विभाग ने बुधवार को साइबर सिक्यूरिटी विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया. सेमिनार के मुख्य वक्ता सेक्लब्स एंड सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के […]
देश के लिए अहम साइबर सुरक्षासीयूएसबी में हुए सेमिनार में विशेषज्ञों ने रखे विचारएथिकल हैकिंग पर दी गयी जानकारीकई एक्सपर्ट्स ने दी जानकारीलाइफ रिपोर्टर पटनादक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के कम्प्यूटर साइंस विभाग ने बुधवार को साइबर सिक्यूरिटी विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया. सेमिनार के मुख्य वक्ता सेक्लब्स एंड सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर शेष सारंगधर उनकी टीम के सदस्य आनंद एवं राहुल मौजूद थे. इस आयोजन में कंप्यूटर साइंस विभाग के हेड डॉक्टर आर राजेश के साथ -साथ विभाग के प्राध्यापकगण डॉक्टर प्रभात रंजन, नेमी चन्द्र राठौर, श्रीमती इस्मिता रॉय एवं जयनाथ यादव छात्रों के साथ उपस्थित थे.अपने व्याख्यान में सारंगधर ने साइबर सिक्यूरिटी के कई पहलुओं पर प्रकाश डाला, जिनमें एथिकल हैकिंग प्रमुख था. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि किसी भी राष्ट्र की सुरक्षा के लिए साइबर सिक्यूरिटी बहुत ही आवश्यक है और इसके लिए एथिकल हैकिंग बहुत ही उपयोगी टूल है. उन्होंने कहा कि इंटरनेट की दुनिया में हर रोज नये-नये तकनीक का अाविष्कार हो रहा है और लाखों की संख्या में हर दिन वेबसाइट लांच हो रहे हैं. ऐसे में डाटा को हैकिंग से सुरक्षित रखना एक बहुत चुनौतीपूर्ण कार्य है. इसलिए वेबसाइट डाटा को सुरक्षित रखने के लिए वेबसाइट ऑनरों द्वारा कानूनी तौर पर एथिकल हैकर को नियोजित किया जाता है जो लगातार शोध करते रहते हैं. एथिकल हैकर का प्रमुख कार्य कानून के तहत वेबसाइट की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ सम्बंधित तकनीकी गड़बड़ी को ठीक करना है. स्टूडेंट्स ने भी पूछे सवालविवि के पीआरओ मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि सेमिनार में राहुल एवं आनंद ने भी एथिकल हैकिंग पर अपने विचार रखे और कहा कि एथिकल हैकिंग समय की मांग व जरूरत है. कंप्यूटर साइंस के थर्ड सेमेस्टर के छात्र मंजीत और धर्मेन्द्र के एथिकल हैकिंग क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं के जवाब में सारंगधर ने कहा कि एथिकल हैकिंग की बढ़ती मांग की वजह से कंप्यूटर साइंस से जुड़े युवाओं को काफी अच्छे रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं. सेमिनार में उपस्थित लोगों को पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा एथिकल हैकिंग से जुड़े उपयोगी पोर्टलों (वेबसाइट) के बारे में जानकारी दी गयी. विशेषज्ञों ने यह भी चेतावनी दी कि इंटरनेट से गाने, वीडियो, मूवी एवं अन्य डेटा को डाउनलोड करते समय सावधानी बरतें वरना वायरस कंप्यूटर में प्रवेश कर सकता है और डेटा को प्रभावित कर सकता है. कई कंपनियां हैं सारंगधर की क्लाइंटएक्सपर्ट शेष सारंगधर के बारे में जानकारी देते हुए कंप्यूटर साइंस विभाग के हेड डॉक्टर आर राजेश ने बताया कि कंप्यूटर डेटा सुरक्षा के विशेषज्ञ के जानकार सारंगधर को एक सफल पेशेवर के रूप में 10 वर्ष से अधिक का अनुभव है. सारंगधर की कंपनी के कई बड़े-बड़े क्लाएंट हैं जिनमे भारत की कंपनियों के अलावा सिंगापुर एयरलाइन्स, मीडिया व्हाइट (मिड-ईस्ट), फील्ड एसोसिएट्स (यूरोप), साउथ अमेरिका की कंपनी प्रोवेक्टीस, स्टेट बैंक ऑफ चिली आदि शामिल है. इसके साथ ही सारंगधर भारत सरकार एवं विधि-प्रवर्तन से जुड़े एजेंसियों में साइबर सिक्यूरिटी से सम्बंधित कई परियोजना पर काम कर रहे हैं.