15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोरों पर है पंडाल नर्मिाण का कार्य न्यू

जोरों पर है पंडाल निर्माण का कार्य न्यूहर पंडाल में जोर-शोर से हो रहा है कामपंडाल को आर्कषक बनाने में जुटी पूजा समितियांलाइफ रिपोर्टर पटनाशहर में दशहरे की तैयारिंया परवान पर है. करीब- करीब हर पूजा समिति ने अपने पंडाल को आर्कषक बनाने के लिए कमर कसने के साथ तैयारियों पर जोर दिया है. पहले […]

जोरों पर है पंडाल निर्माण का कार्य न्यूहर पंडाल में जोर-शोर से हो रहा है कामपंडाल को आर्कषक बनाने में जुटी पूजा समितियांलाइफ रिपोर्टर पटनाशहर में दशहरे की तैयारिंया परवान पर है. करीब- करीब हर पूजा समिति ने अपने पंडाल को आर्कषक बनाने के लिए कमर कसने के साथ तैयारियों पर जोर दिया है. पहले चरण में पंडाल के निर्माण के साथ स्टेज को बनाने की प्रक्रिया चल रही है. पहले पंडाल का निर्माण बोरिंग रोड चौराहे पर बन रहे व्यापार मंडल पूजा समिति की तरफ से बन रहे पंडाल का कार्य जोरों पर है. समिति के पदाधिकारी राजेश चंद्रवंशी कहते हैं, पंडाल के निर्माण के बाद बीटिंग का काम शुरू होगा. वह कहते हैं, हमारा पहला ध्यान पंडाल के बनने पर है और करीब पचास प्रतिशत पंडाल का निर्माण हो चुका है साथ ही बीटिंग का काम भी करीब चालीस प्रतिशत तक हो चुका है. वहीं श्री श्री विजय वाहिनी पूजा समिति, अानंदपुरी के पदाधिकारी आशुतोष ने बताया कि हमारी कोशिश पंडाल को आकर्षक बनाने को लेकर है. इसके लिए बड़े पैमाने पर काम हो रहा है. हमने इस बार करीब 11 सौ फीट की लंबाई में केवल छाता ही लगाने की योजना बनायी है. इस कलरफूल छाते के अंदर ही लाइटिंग की व्यवस्था होगी जो पूरे पूजा को अलग लुक देगी. हमारी योजना करीब साढ़े तीन हजार छातों को लगाने की है. लाइट व डेकोरेशन पर हमारा विशेष ध्यान है.पंडाल के बाद अब कपड़े का कामश्रीश्री दुर्गा पूूजा महोत्सव खाजपुरा के सचिव श्रवण कुमार कहते हैं, हमारे पंडाल में करीब 80 प्रतिशत का काम पूरा हो चुका है. इसके बाद कपड़ा लगाने का काम शुरू होगा. इसके साथ ही स्टेज निर्माण भी हो रहा है. सिटी के फेमस दुर्गा पूजा समिति में शुमार होने वाले गर्दनीबाग के कालीबाड़ी में पंडाल और स्टेज निर्माण का काम शुरू होने वाला है. समिति के पदाधिकारी अशोक चक्रवर्ती ने बताया कि हमारी कोशिश इस बार भी बेहतर करने की है. वहीं पुनाइचक के श्रीश्री नवयुवक संघ की तरफ से पूजा की तैयारी भी जोरों पर है. पदाधिकारी बसंत सिंहने बताया कि पंडाल के बाद अब बीट लगाने का काम शुरू हो चुका है. इसके अलावा अगले दो-चार दिनों में स्टेज का काम भी शुरू हो जायेगा. जिस पर मां की प्रतिमा स्थापित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें