नि:शुल्क मिलेगी हॉस्टल की सुविधा

नि:शुल्क मिलेगी हॉस्टल की सुविधाअरविंद महिला कॉलेज में प्राचार्य ने की घोषणाइंडक्शन मीट में छात्राओं ने कॉलेज को जानालाइफ रिपोर्टर पटना अरविंद महिला कॉलेज में बुधवार को बीए, बीएससी, आइए, आइएससी की छात्राओं के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया. इस मौके पर छात्राओं को कॉलेज के नियम- कानून से रू-ब-रू करवाया गया. कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 7:40 PM

नि:शुल्क मिलेगी हॉस्टल की सुविधाअरविंद महिला कॉलेज में प्राचार्य ने की घोषणाइंडक्शन मीट में छात्राओं ने कॉलेज को जानालाइफ रिपोर्टर पटना अरविंद महिला कॉलेज में बुधवार को बीए, बीएससी, आइए, आइएससी की छात्राओं के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया. इस मौके पर छात्राओं को कॉलेज के नियम- कानून से रू-ब-रू करवाया गया. कॉलेज की गतिविधियों से अवगत कराया गया. कॉलेज प्राचार्य डॉ पी के वर्मा ने छात्राओं को कॉलेज के बारे बारीकी से बताया. छात्राआें को इस बात की भी जानकारी दी गयी कि 75 प्रतिशत अटेंडेंस एकदम अनिवार्य है. कॉलेज कैंपस में सेल फोन इस्तेमाल करना मना है. साथ ही रैंगिंग करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है. छात्राओं को कॉलेज के ड्रेस कोड का पालन करने की सलाह दी गयी. छात्राओं को कॉलेज कैंपस में मौजूद अदर एक्टवीटिज के बारे में बताया गया. उन्हें इस बात की भी सलाह दी गयी कि पढ़ाई के साथ- साथ दूसरे कार्यों में भी रुचि रखना ऑल राउंडर बना सकता है. मौके पर मौजूद छात्राआें ने कॉलेज प्राचार्य पीके वर्मा से हॉस्टल को बेहतर करने की मांग की, ताकि बाहर से आयीं छात्राओं को रहने में मदद मिल सके.नहीं देना होगा चार्जछात्राओं का हॉस्टल के प्रति लगाव देख कर कॉलेज प्राचार्य ने हॉस्टल को अौर भी बेहतर करने की बात कही. उन्होंने कहा कि हॉस्टल में और भी सुविधाएं दी जायेंगी. हॉस्टल का चार्ज नहीं लिया जायेगा, सभी छात्राओं को फ्री में दाखिला मिलेगा. हॉस्टल के नाम पर केवल मेस (खाने-पीने का) चार्ज लिया जायेगा. यह सुन कर छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गयी.

Next Article

Exit mobile version