बच्चों को मिला ड्रामेबाज बनने का मौका

बच्चों को मिला ड्रामेबाज बनने का मौकालिट्रा वैली स्कूल में बच्चों का हुआ ऑडिशनलाइफ रिपोर्टर. पटनाकोई अपनी मां के मरने पर जोर-जोर से रो रहा था, तो कोई अपनी बहन के किडनैपर से बहन को रिहा करने के लिए गुहार लगा रहा था. यहां 10 बच्चों की मां अपने सभी बच्चों के साथ बस पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 8:27 PM

बच्चों को मिला ड्रामेबाज बनने का मौकालिट्रा वैली स्कूल में बच्चों का हुआ ऑडिशनलाइफ रिपोर्टर. पटनाकोई अपनी मां के मरने पर जोर-जोर से रो रहा था, तो कोई अपनी बहन के किडनैपर से बहन को रिहा करने के लिए गुहार लगा रहा था. यहां 10 बच्चों की मां अपने सभी बच्चों के साथ बस पर भी चढ़ते हुई मिली. इस दौरान उसके एक-दो बच्चे भी खो गये. वहीं चाय बेचने वाला स्टार बनने के लिए सपने देख रहा था. यहां सभी अपने-अपने रोल में फिट बैठे हुए थे. कहीं से चिल्लाने की अावाज, तो कहीं से हंसने की. एक छत के नीचे ऐसे कई कैरेक्टर देखने को मिले लिटरा वैली स्कूल में. यहां बुधवार को इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज सीजन टू का अॉडिशन रखा गया था. इसमें 5 वर्ष और इससे अधिक उम्र के बच्चों को ऑडिशन देने का मौका मिला. सुबह सात बजे से ही स्कूल के गेट के पास सभी बच्चे अपने पैरेंट्स के साथ लाइन में लगे हुए थे. सभी को ऑडिशन देने की जल्दबाजी थी. ऐसे में बच्चों के साथ-साथ पैरेंट्स भी एक्साइटेड नजर आये. दो राउंड में हुआ ऑडिशनइंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज की अच्छी सफलता के बाद जी टीवी द्वारा सीजन-2 का ऑडिशन आयोजित किया गया. सभी बच्चों ने अपनी दमदार एक्टिंग से जजेज को भी हैरान कर दिया. मौके पर जज के रूप में मुंबई से आये राजेश, मनुज, सचीन नरशाना, अरविंद राव के साथ चैनेल के कई मेंबर्स मौजूद थे, जिन्होंने बच्चों को हंसाते हुए उनका ऑडिशन लिया. यहां मनुज पांच साल की छोटी बच्ची गौरी का ऑडिशन लेते बहुत खुश हुए. उन्होंने ऑडिशन में उनकी मम्मी की मिमिकरी करने को कहा. साथ ही उससे गाने भी सुने. वहीं मनश्वनी ने भी अपनी मासूमियत के साथ क्यूट ड्रेस दिखा कर जजेज का दिल जीत लिया. ऑडिशन के दौरान सभी बच्चे बहुत खुश नजर आये़ यहां ऑडिशन शुरू होने से पहले मस्ती भी हो रही थी. छोटे बच्चे अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ प्रैक्टिस भी करते दिखे. यहां दो राउंड में ऑडिशन हुआ. इसमें लेवल-1 में ऑडिशन होने के बाद लेवल-2 में जाने का मौका मिला. दोनों राउंड में सेलेक्ट होने पर ही उनको सेकेंड ऑडिशन में जाने का मौका मिलेगा.15 लोगों का हुआ चयनबेस्ट ड्रामेबाज बनने के लिए यहां शहर के 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया. यह एक्टिंग दिखाने का बड़ा मंच है. इसलिए जजेज एक्टिंग की सभी बारिकियों पर नजर डाल रहे थे. वे बच्चों के साथ भले ही एंज्वाय कर रहे थे, लेकिन उनकी एक्टिंग को गौर से देखते हुए नंबर दिया. इसलिए 200 में वे पटना से 15 लोगों को ही सेलेक्ट कर पाये. इस बारे में जजेज ने बताया कि सभी बच्चे अच्छे हैं. कुछ बच्चे तो बहुत क्यूट हैं, लेकिन यह ऑडिशन बेस्ट ड्रामेबाज का है, जो एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म हैै. सीजन 1 की सफलता के बाद सीजन 2 का काम चल रहा हैै. सभी 15 बच्चों को सेकेंड राउंड के लिए बुलाया जायेगा. यह सभी बहुत टैलेंटेड हैं. इन बच्चों से पॉजिटीव रोल कराने चाहिए. छोटे बच्चों को रोने वाला और मां मरने वाली एक्टिंग उनके साथ-साथ हमें भी निराश करती है. आने वाले दिनों में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, नागपुर, भोपाल, चंडीगढ़, जयपुर, अहमदाबाज, इंदौर, लखनऊ, रांची और देहरादून में ऑडिशन लेने वाला है. जी टीवी जल्द ही 16 सबसे हुनरमंद, सबसे शरारती और टैलेंटेड बच्चों को मंच देगी.बच्चों से बातचीतयह मेरा पहला ऑडिशन है. मुझे कुछ नहीं मालूम था कि यहां मुझे क्या करना है. यहां आने के बाद पता चला कि ऑडिशन है. मैं बहुत खुश हूं, जजेज ने मुझे चॉकलेट दिया है. एक्टिंग करना मम्मी से सीखा है . यहां साथ में मम्मी ले कर ही आयी है.मनश्वनी, कुम्हरारपिछले चार दिन से तैयारी कर रही थी. मुझे एक्टिंग करने का शौक शुरू से था. इसलिए यह ऑडिशन मेरे लिए बहुत खास है. मुझे एक्टिंग आती है, लेकिन ऑडिशन देने से पहले मैं थोड़ी नर्वस हो जाती हूं. ऑडिशन देने के लिए दूर से भी आना अच्छा लगता है.अनुष्का, मुंगेरबेस्ट ड्रामेबाज एक बहुत बड़ा मंच है. इसलिए इस ऑडिशन के लिए बहुत दिन से इंतजार था. टीवी में ऑडिशन के बारे में जाना, तब से ऑडिशन की तैयारी कर रही हूं. मुझे घर में बहुत सपोर्ट मिलता है. इसलिए किसी तरह की दिक्कत नहीं होती. यहां मुझे ड्रामा करने का मौका मिला.रितिका, गोलघर के पासमुझे इस ऑडिशन के बारे में छह दिन पहले ही पता चला. ज्यादा प्रैक्टिस नहीं कर पाया हूं, लेकिन एक्टिंग करने आता है. स्कूल में कई बार ड्रामा कर चुका हूं इसलिए ऐसे ऑडिशन देना कैसे भूल सकता था. इसलिए मैं सुबह सात बजे से पहले से ही मौजूद हूं.अमित राज, काजीपुरबेस्ट ड्रामेबाज के ऑडिशन के बारे में ज्यादा मालूम तो नहीं था, लेकिन इतना पता था कि कोई ऑडिशन होने वाला है. इसलिए मैं सात दिनों पहले से इसकी प्रैक्टिस कर रही हूं. मम्मी और टीचर ने मिल कर स्क्रिप्ट तैयार कर दिया था, जिसे मैं एक्सप्रेशन के साथ पढ़ कर प्रैक्टिस कर रही थी.नेहा कुमारी, मछुआ टोलीकरीब 15 से 20 दिन पहले मुझे पापा ने बताया कि इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज का ऑडिशन होने वाला है. इसलिए इतने कम दिनों में मैंने एक सीरियस और एक कॉमेडी में स्क्रिप्ट तैयार किया, जिसे प्रैक्टिस करने में मजा आया. इस तरह के ऑडिशन हमेशा होते रहने चाहिए.अमित, मखनियां कुआंपिछले चार दिनों से एक्टिंग सीख रही हूं. मुझे मेरी मम्मी बहुत कुछ सिखाती है. पिछले दिनों उन्होंने बोला कि तुम्हारा एक टेस्ट होने वाला है, जिसमें एक्टिंग दिखानी होगी. इसलिए मैंने एक पोएम और एक गाना सीखा है. मुझसे जजेज बहुत खुश हुए. उन्होंने मुझे चॉकलेट भी दिया. गौरी, दानापुरमैं यहां ऑडिशन देने के लिए हाजीपुर से आया हूं. मुझे मेरे पापा एक्टिंग सिखाते हैं. वे हमेशा किसी फिल्म की एक्टिंग कराते हैं. उन्होंने ही कहा था कि बुधवार को एक ऑडिशन में चलना है. इसलिए प्रैक्टिस करने में पापा ने बहुत हेल्प की. ऑडिशन अच्छा रहा. जजेज ने मुझसे बहुत कुछ पूछा.हर्ष, हाजीपुर

Next Article

Exit mobile version