सीट से आधे से भी कम आए आवेदन
सीट से आधे से भी कम आए आवेदन – 10 अक्टूबर तक एलॉट हो जायेगा सैदपुर हॉस्टल पटना. पटना विश्वविद्यालय के सैदपुर स्थित हॉस्टल नंबर 1, 6 और 9 के लिए सीट से भी कम आवेदन आए हैं. पीयू स्टूडेंट वेलफेयर डीन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कुल 242 सीटों के लिए करीब 100 […]
सीट से आधे से भी कम आए आवेदन – 10 अक्टूबर तक एलॉट हो जायेगा सैदपुर हॉस्टल पटना. पटना विश्वविद्यालय के सैदपुर स्थित हॉस्टल नंबर 1, 6 और 9 के लिए सीट से भी कम आवेदन आए हैं. पीयू स्टूडेंट वेलफेयर डीन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कुल 242 सीटों के लिए करीब 100 आवेदन ही आये हैं. पीयू की स्टूडेंट वेलफेयर डीन प्रो जयंती सरकार ने बताया कि आठ अक्टूबर को फॉर्म की स्क्रूटनी कर फाइनल लिस्ट जारी कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि आवेदन काफी कम आये हैं. इसलिए हम गुरुवार को फर्स्ट ऑवर तक इंतजार करेंगे, क्योंकि कुछ विभागों से आवेदन नहीं आये हैं. एलॉटमेंट 10 अक्टूबर तक कर दिया जायेगा. पीयू को हाईकोर्ट में 15 अक्टूबर तक हर हाल में एलॉटमेंट की पूरी सूची कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करना है.