टेलीनॉर देगा रीचार्ज के साथ मुफ्त जीवन बीमा, वज्ञिापन

टेलीनॉर देगा रीचार्ज के साथ मुफ्त जीवन बीमा, विज्ञापन फोटो जेपी ने किया है. संवाददाता, पटना टेलीनॉर ने अपने माेबाइल ग्राहकों के लिए बेहतरीन पहल की है. नियमित रिचार्ज कर ग्राहक जीवन बीमा कवर का लाभ ले सकेंगे. यह मासिक रिचार्ज मूल्य का 100 गुना होगा और अधिकतम 50,000 रूपये तक होगा. नये ग्राहकों काे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 8:43 PM

टेलीनॉर देगा रीचार्ज के साथ मुफ्त जीवन बीमा, विज्ञापन फोटो जेपी ने किया है. संवाददाता, पटना टेलीनॉर ने अपने माेबाइल ग्राहकों के लिए बेहतरीन पहल की है. नियमित रिचार्ज कर ग्राहक जीवन बीमा कवर का लाभ ले सकेंगे. यह मासिक रिचार्ज मूल्य का 100 गुना होगा और अधिकतम 50,000 रूपये तक होगा. नये ग्राहकों काे पहले दो महीने तक मुफ्त बीमा का लाभ मिलेगा. यह बातें कंपनी के बिहार व झारखंड के सर्किल बिजनेस हेड एइए जमील ने बुधवार को होटल चाणक्य में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं. कहा कि इसके लिए ग्राहकों को अलग से कोई प्रीमियम नहीं चुकाना होगा. लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को निबंधन कराना होगा. इसके लिए कस्टमर कॉल सेंटर 121 या स्टार121हैश पर डायल कर या किसी भी स्टोर पर जाकर करा सकते हैं. मृत्यु की स्थिति में मृत्यु प्रमाण पत्र व सिम लाना होगा. इसके लिए उम्र की कोई भी सीमा निर्धारित नहीं है. मौके पर गोल्डी पटनायक, पायल गुप्ता आदि उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version