मोबाइल टावर सील करने की तैयारी कर रहा निगम संवाददाता, पटना नगर निगम क्षेत्र में नयी मोबाइल टावर नीति लागू है, लेकिन संचार कंपनियां इसको नहीं मान रही हैं. निगम के नोटिस पर नोटिस के बावजूद कंपनियां इसकी अनदेखी कर रही हैं. अब निगम सख्त रूख अपनाते हुए मोबाइल टावरों को सील करने की योजना बना रहा है. निगम अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव खत्म होते ही सभी बकायेदार कंपनियों के मोबाइल टावर सील किये जायेंगे. साथ ही जब तक नयी नीति के अनुसार भुगतान नहीं होगा, तब तक मोबाइल टावर सील ही रहेगा. 14 कंपनी को भेजा गया था नोटिस नगर निगम क्षेत्र में 1000 से अधिक माेबाइल टावर लगे हैं, जो 14 संचार कंपनियों के हैं. इन कंपनियों को नगर आयुक्त ने एक सितंबर को ही नोटिस भेजा था और 15 दिनों का समय दिया था. हालांकि निर्धारित समय सीमा में किसी कंपनी ने आज तक कोई जवाब नहीं दिया है. कोटएक टावर का रजिस्ट्रेशन कराने में 50 हजार और नवीनीकरण के लिए 10 हजार रुपया संचार कंपनियों को देना होता है. लेकिन, किसी भी कंपनी ने राशि जमा नहीं की है. इसको लेकर उनको नोटिस भेजा गया है, लेकिन जवाब नहीं मिला है. चुनाव बाद सख्त कार्रवाई की जायेगी. -जय सिंह, नगर आयुक्त
BREAKING NEWS
मोबाइल टावर सील करने की तैयारी कर रहा निगम
मोबाइल टावर सील करने की तैयारी कर रहा निगम संवाददाता, पटना नगर निगम क्षेत्र में नयी मोबाइल टावर नीति लागू है, लेकिन संचार कंपनियां इसको नहीं मान रही हैं. निगम के नोटिस पर नोटिस के बावजूद कंपनियां इसकी अनदेखी कर रही हैं. अब निगम सख्त रूख अपनाते हुए मोबाइल टावरों को सील करने की योजना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement