22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमन के साथ हो रहा विकास

फुलवारीशरीफ: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सामाजिक सद्भाव बनाये रखना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है. अमन-चैन के साथ हरेक समुदाय के लोगों का विकास हो रहा है. सभी जाति व धर्म को समान अवसर दिया जा रहा है. उन्हें समान रूप से खुश रखना हमारी जवाबदेही है. सीएम ने गुरुवार को फुलवारीशरीफ स्थित […]

फुलवारीशरीफ: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सामाजिक सद्भाव बनाये रखना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है. अमन-चैन के साथ हरेक समुदाय के लोगों का विकास हो रहा है. सभी जाति व धर्म को समान अवसर दिया जा रहा है. उन्हें समान रूप से खुश रखना हमारी जवाबदेही है. सीएम ने गुरुवार को फुलवारीशरीफ स्थित खानकाह-ए-मुजीबिया में छह करोड़ 32 लाख की लागत से विकास कार्यो के उद्घाटन के मौके पर ये बातें कहीं.

उन्होंने महिला व पुरुष अतिथिशाला, सामुदायिक भवन व तालाब के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि सबको आगे बढ़ने का मौका मिले. बिहार सूफी, संतों, ज्ञानियों व ऋषि-मुनियों की धरती रही है. युवा पीढ़ी को उनके आदर्शो व सिद्धांतों के साथ विरासत को संभाल कर रखना होगा.

हमारी युवा पीढ़ी मेधावी
हमारी युवा पीढ़ी मेधावी हैं, उनको संजो कर रखिए. देश की तरक्की में बिहार योगदान दे रहा है. यहां हर वर्ष मूए मुबारक की जियारत करने देश भर के लोग आते हैं. जायरीनों को यहां किसी प्रकार की तकलीफ न हो, इसलिए सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं.

महान सूफी संत हजरत मौलाना सैयद शाह पीर मुजीबुल्लाह की दरगाह को पर्यटक स्थल के रूप में दर्जा दिया गया है. यहां के विकास कार्यो व सौंदर्यीकरण के लिए पर्यटन विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी धन्यवाद के पात्र हैं. मौके पर खाद्य उपभोक्ता व संरक्षण मंत्री श्याम रजक, हेलाल अहमद कादरी, सचिव खानकाह मुजीबिया मौलाना मिन्हाजुद्दीन, अंजनी कुमार सिंह, अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन नौशाद आलम आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. सीएम का स्वागत टोपी पहना कर मौलाना मिन्हाजुद्दीन मुजीबी ने किया. मौके पर आफताब आलम, हाजी खुर्शीद हसन, कैस अनवर, नजमुल हसन नजमी, मो कौसर खान आदि ने अगवानी की. सुरक्षा व्यवस्था में डीएम, एसएसपी, सिटी एसपी, डीएसपी, बीडीओ, सीओ व थानेदार समेत बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें