profilePicture

अनंत सिंह के कारगिल मार्केट में छापेमारी

अनंत सिंह के कारगिल मार्केट में छापेमारीबाढ़. बुधवार की शाम स्थानीय सकसोहरा बस स्टैंड के पास स्थित मोकामा के विधायक व निर्दलीय प्रत्याशी अनंत सिंह के कारगिल मार्केट में बाढ़ पुलिस ने सघन छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने मार्केट के एक-एक कमरे को खंगाल दिया. हालांकि वहां से कुछ भी बरामद नहीं हो सका. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 9:47 PM

अनंत सिंह के कारगिल मार्केट में छापेमारीबाढ़. बुधवार की शाम स्थानीय सकसोहरा बस स्टैंड के पास स्थित मोकामा के विधायक व निर्दलीय प्रत्याशी अनंत सिंह के कारगिल मार्केट में बाढ़ पुलिस ने सघन छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने मार्केट के एक-एक कमरे को खंगाल दिया. हालांकि वहां से कुछ भी बरामद नहीं हो सका. जानकारी के अनुसार पुलिस को मार्केट में कुछ अपराधियों के जमा होने की सूचना मिली, जिसके आधार पर एएसपी मनोज कुमार तिवारी व बाढ़ थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में अनुमंडल के कई थानों की पुलिस ने एक साथ देर शाम मार्केट में छापा मारा. चारों तरफ से परिसर की नाकेबंदी कर पुलिस ने तलाशी लेनी शुरू की. इस दौरान सभी लोगो की पहचान करते हुए कार्रवाई की गयी. करीब दो घंटे तक चली कार्रवाई में पुलिस को कुछ भी हासिल नहीं हो सका है. वहीं दूसरी तरफ अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि नामाकंन के दौरान उमड़ी भीड़ को देखकर पुलिस ने राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें तथा उनके समर्थकों को भयाक्रांत करने की नीयत से उक्त कार्रवाई की है. पुलिस ने इसे सामान्य कार्रवाई बताया है.

Next Article

Exit mobile version