30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

होटल जल्दी खाली करो, वरना सब मारे जाओगे

होटल जल्दी खाली करो, वरना सब मारे जाओगेफ्लैग सिटी सेंटर में बम होने का आया फोन, कॉलर ने कहा – होटल के पार्किंग स्थल से लेकर सभी 108 कमरे की पुलिस ने ली तलाशी- दोपहर 12.03 बजे होटल सिटी सेंटर के रिसेप्शन की लैंड लाइन पर आया फोन- तीन घंटे तक कोतवाली पुलिस, स्पेशल ब्रांच […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

होटल जल्दी खाली करो, वरना सब मारे जाओगेफ्लैग सिटी सेंटर में बम होने का आया फोन, कॉलर ने कहा – होटल के पार्किंग स्थल से लेकर सभी 108 कमरे की पुलिस ने ली तलाशी- दोपहर 12.03 बजे होटल सिटी सेंटर के रिसेप्शन की लैंड लाइन पर आया फोन- तीन घंटे तक कोतवाली पुलिस, स्पेशल ब्रांच व डीएसपी की मौजूदगी में हुई जांच – होटल से काेई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, डाॅग स्क्वायड ने भी चप्पे-चप्पे को छाना फोटो- सरोज संवाददाता, पटना पटना के सबसे ज्यादा 108 कमरे वाले होटल सिटी सेंटर के रिसेप्शन पर मंगलवार की दोपहर 12.03 बजे फोन आया कि होटल में बम फिड किये गये हैं. कहा गया, होटल जल्दी खाली कर दो, नहीं तो सब मारे जाओगे. फोन रिसेप्शन पर काम करनेवाले रोहित ने रिसीव किया और वह डर के मारे कांपने लगा. उसने तत्काल होटल मालिक को फोन किया और फिर पुलिस बुलायी गयी. इसके बाद पूरे तीन घंटे तक स्थानीय पुलिस, डाॅग स्क्वायड की टीम, स्पेशल ब्रांच ने होटल के पार्किंग स्थल से लेकर सभी 108 कमरों की तलाशी ली. लेकिन, वहां से कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. वहीं मामले की जांच की जा रही है. सूत्रों की मानें तो कंकड़बाग निवासी रोहित रिसेप्शन पर अपने काम में लगे हुए थे. इस दौरान मोबाइल नंबर 8298043421 से रिलायंस के लैंड लाइन पर फोन आया. इसकी सूचना मिलने होटल मालिक रवि कुमार तत्काल वहां पहुंचे और उन्होंने पहले होटल में खुद ही तलाशी करायी और 20 मिनट बाद पुलिस को सूचना दी. कोतवाली पुलिस ने होटल के चप्पे-चप्पे को तलाशा. टीम में महिला दारोगा भी शामिल थी. कहां से आया फोन, हाे रही जांच पुलिस ने सबसे पहले होटल के बुकिंग ऑफिस की तलाशी ली. इसमें रखे गमले को पूरी तरह से चेक किया गया. स्क्वायड टीम ने भी छानबीन की. पुलिस ने होटल के रजिस्टर को भी चेक किया. जितने लोग ठहरे थे, उनकी सूची बनायी गयी. फोन कहां से आया, इसकी भी जांच की रही है. 48 कमरे बुक थे, बाकी खाली बुधवार को होटल सिटी सेंटर के कुल 48 कमरे बुक थे. जांच के दौरान होटल में ठहरे लोगों को मुसीबत झेलनी पड़ी. कमरे के बाथरूम को भी खंगाला गया. इसके अलावा होटल के फर्नीचर के नीचे गहनता से चेकिंग की गयी. कहीं पुलिस को गुमराह तो नहीं किया गयाकोतवाली पुलिस के लिए बुधवार का दिन काफी परेशानी भरा रहा. होटल क्लार्क इन से सुबह में ही कश्मीरियों के पकड़े जाने के बाद दोपहर में होटल सिटी सेंटर में बम होने की खबर मिली. दोनों मामले एक ही थाना क्षेत्र के हैं. इससे यह माना जा रहा है कि कहीं पुलिस को कश्मीरियों से ध्यान हटाने के लिए सिटी सेंटर में बम होने की फर्जी सूचना तो नहीं दी गयी. बम की सूचना अफवाह थी, लेकिन इसके सहारे सुबह में पकड़े गये लोगों को साधाराण व्यवसायी समझाने की कोशिश, तो नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels