मतदाताओं को किया जागरूक

मतदाताओं को किया जागरूक पटना. लोकतंत्र को बचाना है. वोट देकर ही घर जाना है. कुछ इसी तरह के स्लोगनों के साथ बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कदमकुआं स्थित सरजीडी पाटलिपुत्रा हाई स्कूल व सैदपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 9:47 PM

मतदाताओं को किया जागरूक पटना. लोकतंत्र को बचाना है. वोट देकर ही घर जाना है. कुछ इसी तरह के स्लोगनों के साथ बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कदमकुआं स्थित सरजीडी पाटलिपुत्रा हाई स्कूल व सैदपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों ने जगह -जगह घूम कर मतदाताओं वोट देने के लिए जागरूक किया. बच्चे पोस्टर व बैनरों के जरिये लोकतंत्र को मजबूत बनाने के नारे लगाते रहे. सर जीडी पाटलिपुत्रा हाई स्कूल की प्राचार्या डाॅ शशिवाला ने कहा कि लोकतंत्र का मजूबत आधार जनता का मत है. हमारी ताकत है. इसका इस्तेमाल कर ही हम मजबूत लोकतंत्र बना सकेंगे. मौके पर शिक्षक शैलेंद्र कुमार, अशोक कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version