ििबेगूसराय में लालू पर प्राथमिकी दर्ज
ििबेगूसराय में लालू पर प्राथमिकी दर्जबीहट (बेगूसराय). मंगलवार को बरौनी खाद कारखाने के सीआइएसएफ मैदान में आयोजित सभा में लालू प्रसाद द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को नरभक्षी कहे जानेवाले बयान पर मामला दर्ज किया गया. सभास्थल पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इधर, […]
ििबेगूसराय में लालू पर प्राथमिकी दर्जबीहट (बेगूसराय). मंगलवार को बरौनी खाद कारखाने के सीआइएसएफ मैदान में आयोजित सभा में लालू प्रसाद द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को नरभक्षी कहे जानेवाले बयान पर मामला दर्ज किया गया. सभास्थल पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इधर, मुजफ्फरपुर में विवादित बयान को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एक बार फिर परेशानी में पड़ सकते हैं. बीफ को लेकर उनके द्वारा दिये गये विवादित बयान के मामले में एसीजेएम अदालत ने काजीमोहम्मदपुर थाने को प्राथमिकी दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया है. सब जज प्रथम सह एसीजेएम रामचंद्र प्रसाद ने बुधवार को इस मामले की सुनवाई की. सुनवाई के बाद एसीजेएम ने काजीमोहम्मदपुर थाना को इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया है. इस विवादित बयान को लेकर अधिवक्ता सुधीर ओझा ने सोमवार को सीजेएम न्यायालय में केस दर्ज कराया था.