गंठबंधन धर्म का पालन हो: ललन चन्द्रवंशी
गंठबंधन धर्म का पालन हो: ललन चन्द्रवंशी संवाददाता, पटनालोजपा के प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चंद्रवंशी ने पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह को गंठबंधन धर्म का पालन करने का आग्रह किया है़ उन्होंने श्री सिंह से एनडीए के पक्ष में प्रचार करने का अनुरोध करते हुए कहा है कि चकाई सिट पर श्री सिंह के हठधर्मी के […]
गंठबंधन धर्म का पालन हो: ललन चन्द्रवंशी संवाददाता, पटनालोजपा के प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चंद्रवंशी ने पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह को गंठबंधन धर्म का पालन करने का आग्रह किया है़ उन्होंने श्री सिंह से एनडीए के पक्ष में प्रचार करने का अनुरोध करते हुए कहा है कि चकाई सिट पर श्री सिंह के हठधर्मी के कारण एनडीए के उम्मीदवारों को पूर्ण सहयोग नहीं मिल रहा है़ श्री चंद्रवंशी ने कहा कि नरेंद्र बाबू एनडीए गंठबंधन के हैं इसलिए इन्हें अपने पुत्र को चकाई सीट से उम्मीदवारी वापस करनी चाहिए़ उन्हें एनडीए समर्थित लोजपा उम्मीदवार विजय सिंह के लिए और जमुई सीट पर बीजेपी उम्मीदवार अजय सिंह के लिए चूनाव प्रचार के माध्यम से वोट माँगकर दोनों उम्मीदवारों को जिताने का लक्ष्य तय करना चाहिए़