चिराग- तेजस्वी आमने सामने
चिराग- तेजस्वी आमने सामनेचिराग ने कहा, जंगल राज में लालू अपने बच्चे की उम्र भी तय करते थेतेजस्वी ने कहा, रामविलास पासवान बतायें हलफनामे में किस पतनी का नाम लिखासंवाददाता, पटनालालू प्रसाद और राम विलास पासवान के बेटे अब राजनीतिक बयानों को लेकर आमने सामने हो गये हैं. बुधवार को सांसद चिराग पासवान ने कहा […]
चिराग- तेजस्वी आमने सामनेचिराग ने कहा, जंगल राज में लालू अपने बच्चे की उम्र भी तय करते थेतेजस्वी ने कहा, रामविलास पासवान बतायें हलफनामे में किस पतनी का नाम लिखासंवाददाता, पटनालालू प्रसाद और राम विलास पासवान के बेटे अब राजनीतिक बयानों को लेकर आमने सामने हो गये हैं. बुधवार को सांसद चिराग पासवान ने कहा कि जंगल राज में लालू प्रसाद अपने बच्चे के उम्र भी तय करते थे़ बड़ा को छोटा और छोटा को बड़ा तय कर दिया जाता था़ वहीं राजद प्रमुख लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि राम विलास पासवान बतायें कि नोमिनेशन के हलफनामा में अपनी पहली पत्नी का नाम दिया है या दूसरी पत्नी का?