जनता के चेहरे पर मुस्कान के बगैर हिंदुस्तान की तरक्की नहीं : राहुल
जनता के चेहरे पर मुस्कान के बगैर हिंदुस्तान की तरक्की नहीं : राहुलबछवाड़ा में गंठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मोदी पर राहुल गांधी ने बोला हमलासंवाददाता, बेगूसराय/शेखपुराआम जनता के चेहरे पर मुस्कान लाये बगैर हिंदुस्तान की तरक्की संभव नहीं है. नरेंद्र मोदी की सरकार कॉरपोरेट घरानों व शूट-बूटवालों के साथ है. गरीब किसानों […]
जनता के चेहरे पर मुस्कान के बगैर हिंदुस्तान की तरक्की नहीं : राहुलबछवाड़ा में गंठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मोदी पर राहुल गांधी ने बोला हमलासंवाददाता, बेगूसराय/शेखपुराआम जनता के चेहरे पर मुस्कान लाये बगैर हिंदुस्तान की तरक्की संभव नहीं है. नरेंद्र मोदी की सरकार कॉरपोरेट घरानों व शूट-बूटवालों के साथ है. गरीब किसानों के साथ नहीं है. बिहार से ही सिर्फ नहीं, केंद्र से भी इस एनडीए की सरकार को हटाना है. उक्त बातें बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी मैदान में गंठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी रामदेव राय के समर्थन में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहीं. श्री गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के दौरान विदेश से काला धन लाने की बात कही थी, लेकिन वह संभव नहीं हो सका. राहुल ने कहा कि मोदी जी अंबानी जैसे लोगों के साथ बैठते हैं. राहुल ने कहा कि हम हिंदुस्तान के किसान, गरीब, छात्र, नौजवान, रिक्शा, टमटम, टेंपोचालकों के ज्ञान पर भरोसा रखते हैं. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के कारण प्याज, दाल, टमाटर हर घर से जुदा हो चुकी है. राहुल ने कहा कि महागंठबंधन का मकसद बिहार का विकास है. नीतीश कुमार बिहार को सही रास्ते पर ले जाने का काम कर रहे हैं. उधर, शेखपुरा में हुई एक सभा में राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल अपनी ही मन की बात सुनाते हैं. आखिर वो वक्त कब आयेगा, जब वे देश के गरीबों के मन की भी बात सुनेंगे. लोकसभा चुनाव में मोदी ने वायदे कर सत्ता तो हासिल की, परंतु कम समय में ही गरीबों का विश्वास जीतने के लायक नहीं रह गये. सबसे बड़ी विडंबना यह है कि आज तक एक भी वायदे को पूरा नहीं कर सके. उन्होंने एक बार फिर नीतिश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन को ऐतिहासिक जीत दिलाये जाने की अपील की.