इज्जत का सवाल है, वोट देंगे न

इज्जत का सवाल है, वोट देंगे ननवगछिया के मदन अहिल्या कॉलेज में गोपालपुर भाजपा प्रत्याशी अनिल यादव के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचीं सांसद हेमा मालिनी सभा में लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील कीभागलपुर. मुझे बिहार की जनता से बहुत प्यार मिला है. यहां के चुनावों में प्रचार करने मैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 11:41 PM

इज्जत का सवाल है, वोट देंगे ननवगछिया के मदन अहिल्या कॉलेज में गोपालपुर भाजपा प्रत्याशी अनिल यादव के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचीं सांसद हेमा मालिनी सभा में लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील कीभागलपुर. मुझे बिहार की जनता से बहुत प्यार मिला है. यहां के चुनावों में प्रचार करने मैं जरूर आती हूं. आज फिर आयी हूं. इज्जत का सवाल है, भाजपा को वोट देंगे न. जंगलराज को खत्म करेंगे न. मोदी जी के सपने को सच करेंगे न. बॉलीवुड में ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर और मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी नवगछिया के मदन अहिल्या कॉलेज मैदान में लोगों से रू-ब-रू थीं. वे गोपालपुर से भाजपा प्रत्याशी अनिल कुमार यादव के पक्ष में जनता को संबोधित करने पहुंची थीं. कभी उनके बिना कुछ बोले, तो कभी उनकी अदा पर तालियां बज रही थीं. हर कोई हेमा मालिनी को नजदीक से देखना चाह रहा था. उन्हें कैमरे में कैद करने की तो जैसे होड़ ही मची थी. मोदी की तारीफ हेमा मालिनी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वे अकेले हैं. उनका परिवार नहीं है. उन्हें किसी चीज का लोभ नहीं. हेमा मालिनी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में सबसे ज्यादा गरीब हैं. इस राज्य के विकास के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है. उन्होंने कहा कि बिहार को भी अन्य विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए भाजपा की सरकार का बनना जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version